लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देवरिया व कानपुर देहात हत्याकांड की जांच व पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए प्रतिनिधि मंडल भेजने का फैसला किया है. सपा का एक प्रतिनिधि मंडल 9 अक्टूबर को कानपुर देहात (Samajwadi Party delegation in Kanpur Dehat) जायेगा. वहां गजनेर के गांव शाहजहांपुर निनाया में जमीनी विवाद में मारे गए रामवीर विश्वकर्मा व सत्यनारायण विश्वकर्मा के परिवार से मुलाकात करेगा. वहीं 10 अक्टूबर को देवरिया के रूद्रपुर गांव फतेहपुर में हुए हत्याकांड में दोनों पक्षों के परिवार से प्रतिनिधि मंडल मुलाकात करेगा (Samajwadi Party delegation in Deoria).
रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि, देवरिया में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार सिर्फ एक ही पक्ष की सुन रहा है, जबकि मौत दोनो पक्षों के सदस्य की हुई है. ऐसे में समाजवादी पार्टी दोनो ही पक्षों से मुलाकात करेगी. इसके लिए 10 अक्टूबर को देवरिया में रूद्रपुर के गांव फतेहपुर में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जाकर दोनों ही पक्षों से मुलाकात करेगा.