लखनऊः समाजवादी पार्टी की प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कमेटी शुक्रवार को घोषित कर दी गई. यह कमेटी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने घोषित की. समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष एमएलसी डॉ. राजपाल कश्यप को बनाया गया है. कमेटी में 51 सदस्य हैं. प्रदेश कमेटी में पांच उपाध्यक्ष अवधनाथ पाल, अशोक कुशवाहा, रामधन गुर्जर, महेन्द्र चौहान तथा पप्पू लाल निषाद हैं. इसके अलावा हरिश्चन्द्र प्रजापति महासचिव तथा बृजेश विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अतिरिक्त प्रदेश कमेटी में 19 सचिव तथा 24 सदस्य भी हैं.
सपा पदाधिकारियों के अनुसार डॉ. राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में गठित प्रदेश कमेटी में पिछड़े समाज की सभी जातियों तथा उपजातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. सामाजिक भागीदारी को महत्व देते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों के अनुसार राजनीतिक समीकरण को भी महत्व दिया गया है. सभी मण्डलों को भी कमेटी में प्रतिनिधित्व दिया गया है. समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में 76 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं.
यह लोग बनाए गए सचिव
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश में रामपाल नायक बंजारा, सनी राठौर, गिरिश मथोरिया सेन (सविता), प्रताप सिंह लोधी, महेन्द्र चौहान, अनूप वारी, डा. एस.पी. सिंह कुशवाहा, प्रो. देवी सिंह पटेल, पूनम मौर्या, इं. रामकेवल चौरसिया, एजाज अंसारी, नरसिंह पाल, बाबूलाल सेठ (सोनी), रविन्द्र उपाध्याय जोगी, सूरज राम बागी बिन्द, चौ. विकिल उर्फ गोल्डी, अनुराग जायसवाल, गुड्डू चन्द्रवंशी, रामजतन राजभर (काका) सचिव नामित किए गए.
इसे भी पढ़ेंः जुटेंगे हजारों युवा, जलाएंगे 'नशे और अश्लीलता' की होली
इन लोगों का बनाया गया सदस्य
प्रदेश कार्यकारिणी मेें गणेश दत्त गिरी, बिन्द्रा प्रसाद धुरिया, गिरधारी लाल कंडेरे, रामजीवन अर्कवंशी, डा. विजय बहादुर यादव, राजकुमार भुर्जी, धर्मेन्द्र कश्यप, अजीत पाल सोनू, त्रिभुवन होल्कर (बघेल), आशीष चौरसिया, उमाकान्त मौर्या, चन्दन साहनी, बृजेश कश्यप, इं. विश्वनाथ विश्वकर्मा, शिव वचन बिन्द, भंवर सिंह गुर्जर, अमर सिंह कश्यप, तुफानी निषाद, दाताराम मौर्या, विरेन्द्र कश्यप, लालता वियार, पूरनमल मौर्या, योगेन्द्र खड़गवंशी, रामलखन पटवा सदस्य नामित किए गए हैं.