लखनऊ : समाजवादी पार्टी की ओर से नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से शनिवार को जारी दूसरी सूची में 6 महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए. इसके पहले पार्टी ने पहली सूची जारी की थी. इसमें 8 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. समाजवादी पार्टी ने अपनी दूसरी 6 प्रत्याशियों की सूची में एक मुस्लिम को भी जगह दी है. इसके अलावा आरक्षण के हिसाब से दलित, महिला और पिछड़े वर्ग को भी स्थान दिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बताया कि बरेली से संजीव सक्सेना, मथुरा से तुलसीराम शर्मा, वाराणसी से ओपी सिंह, आगरा से ललिता जाटव, अलीगढ़ से जमीर उल्लाह खां पूर्व विधायक, गाजियाबाद से नीलम गर्ग पत्नी पीएन गर्ग को महापौर प्रत्याशी घोषित किया गया है. नरेश उत्तम ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी की अन्यायवादी सरकार के खिलाफ लड़ते हुए शानदार जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए सभी लोग समाजवादी पार्टी को जिताना चाहते हैं. अब भाजपा का कोई हथकंडा काम नहीं करेगा.