लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की पांच स्नातक एमएलसी सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा ने युवा चेहरों को तरजीह दी है. उम्मीदवारों की लिस्ट में अखिलेश यादव के करीबी नेताओं को शामिल किया गया है.
समाजवादी पार्टी ने लखनऊ स्नातक क्षेत्र से पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने स्नातक क्षेत्र आगरा से असीम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.