उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने सूबे की पांच स्नातक सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए - लखनऊ समाचार

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की पांच स्नातक एमएलसी सीटों के लिए प्रत्याशी की घोषणा की है. इसमें युवा चेहरों को तरजीह दी गई है. अखिलेश यादव के करीबी नेताओं को स्नातक क्षेत्रों से उम्मीदवार बनाया गया है.

सपा ने जारी की लिस्ट.

By

Published : Sep 7, 2019, 7:36 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की पांच स्नातक एमएलसी सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. सपा ने युवा चेहरों को तरजीह दी है. उम्मीदवारों की लिस्ट में अखिलेश यादव के करीबी नेताओं को शामिल किया गया है.

सपा ने जारी की लिस्ट.

समाजवादी पार्टी ने लखनऊ स्नातक क्षेत्र से पूर्व छात्र नेता लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री राम सिंह राणा को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं पार्टी ने स्नातक क्षेत्र आगरा से असीम यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.

पढ़ें- लखनऊ: बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक, सभी स्नातक और शिक्षक सीट जीतने का रखा लक्ष्य

इलाहाबाद झांसी से डॉक्टर मान सिंह को उम्मीदवार बनाया है. स्नातक क्षेत्र वाराणसी से आशुतोष सिन्हा चुनावी ताल ठोकेंगे, तो वहीं स्नातक क्षेत्र मेरठ से शमशाद अहमद मलिक को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details