लखनऊ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिकटों की घोषणा की है. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के लिए उम्मीदवार उतार रहे हैं. रविवार को समाजवादी पार्टी ने नौ उम्मीदवार घोषित किये (Samajwadi Party declared 9 candidates) हैं.
निवाड़ी सीट से मीरा दीपक यादव, छतरपुर से बृज गोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, दतिया से बी राहुल अहिरवार रिटायर्ड जिला जज , सीधी सीट से विश्वनाथ सिंह मरकाम को उम्मीदवार चुना गया है. सिंगरौली से श्रवण कुमार सिंह गोंड को उम्मीदवार बनाया है. रीवा सीट से लक्ष्मण तिवारी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. छतरपुर विधानसभा संख्या 52 से डॉ मनोज यादव बालाघाट से महेश , सीधी की दूसरी सीट से राम प्रताप सिंह यादव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. महिलाओं और बच्चियों के साथ अपराधिक घटनाएं रूकनें का नाम नहीं ले रही है. तमाम आंकड़ों में उत्तर प्रदेश महिला अपराधों के मामले में सबसे ऊपर है लेकिन सरकार जमींनी सच्चाई न जानने और न मानने को तैयार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झूठे आंकड़ों में अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. हर दिन प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुराचार, हत्या और छे पिछले दिनों अमरोहा इलाज कराने गयी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. मैनपुरी में स्कूटी से जा रही महिला पर चाकू से हमला हुआ.