लखनऊ: पार्षद की सदस्यता पर सपा पार्षदों ने जमकर किया प्रदर्शन - लखनऊ में सपा पार्षदों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार को नगर निगम के त्रिलोकनाथ सभागार में बजट सत्र शुरू हुआ है. सत्र की शुरुआत में ही सपा पार्षदों ने एक पार्षद की सदस्यता पर सवाल उठाते हुए सभागार के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.
![लखनऊ: पार्षद की सदस्यता पर सपा पार्षदों ने जमकर किया प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3771585-555-3771585-1562489497883.jpg)
लखनऊ.
लखनऊ:राजधानी के नगर निगम मुख्यालय के त्रिलोकनाथ सभागार में रविवार को नगर निगम के बजट सत्र की शुरुआत हुई, जो कई मुद्दों पर काफी हंगामे भरा रही. समाजवादी पार्टी के पार्षद सैयद यावर हुसैन ने पार्षद की सदस्यता पर सवाल खड़ा करते हुए सदन में उसकी उपस्थिति को अवैध बताया. साथ ही महापौर से यह सवाल भी किया कि यदि सदन में एक सदस्य अवैध है तो किस बिना पर यह सत्र शुरू किया जा रहा है.
सपा पार्षदों ने जमकर प्रदर्शन किया.
- सदन में सत्र शुरू होने के बाद सपा पार्षदों ने वॉकआउट कर सभागार के बाहर जमकर हंगामा किया.
- सपा पार्षद ने बताया कि सुनीता पाल जो कि समाजवादी पार्टी के सिंबल से पार्षद का चुनाव जीती थी, आज वो भाजपा में शामिल हो गई हैं.
- पार्षद ने कहा सिंबल से चुनाव लड़ने के बाद यदि कोई दल बदलता है तो उसकी सदस्यता खारिज की जानी चाहिए.
- इसी मुद्दे को लेकर के समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के पार्षद सभागार के बाहर धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया.