लखनऊ:रामपुर सांसद और सपा नेता आजम खां की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं. आजम खां के बचाव में सपा असमंजस की स्थिति में है. एक तरफ सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं से आजम खां के बचाव में आने की अपील की थी. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने भी आजम खां का समर्थन किया. 9 सितंबर को अखिलेश रामपुर जाकर आजम खां के परिजनों से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन धारा 144 लागू होने के बाद यह दौरा रद्द कर दिया.
आजम खां के मामले में बैकफुट पर सपा
आजम खां पर लगातार कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने उनके समर्थन में आगे आकर कार्यकर्ताओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता आजम खां के समर्थन में उतरें. अखिलेश यादव और पार्टी जिस तरीके से हर प्रकरण पर मुखर होकर सामने आती थी. आजम खां के मुद्दे पर बैकफुट पर नजर आ रही है और असमंजस की स्थिति पार्टी में बनी हुई है. 9 सितंबर के दौरे को रद्द करने के बाद अखिलेश यादव अब 13 या 14 सितंबर को रामपुर में आजम खां के परिजनों से मुलाकात करने जाएंगे.