उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीत की गलतियों से कब सबक लेंगे अखिलेश - लखनऊ की खबरें

समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय अधिवेशन राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में झंडारोहण के साथ शुरू हुआ. इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले करेंगे कि पार्टी और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरे. पढ़ें ब्यूरो चीफ आलोक त्रिपाठी की स्पेशल रिपोर्ट..

etv bharat
अखिलेश यादव

By

Published : Sep 28, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 2:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी बुधवार से अपना दो दिवसीय सम्मेलन कर रही है. पहले दिन का सम्मेलन राज्य स्तरीय था, जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का चयन किया जाना था. किसी और के पर्चा न भरने के कारण नरेश उत्तम पटेल को दोबारा पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. सोशल मीडिया पर इस फैसले की आलोचना हो रही है. तमाम कार्यकर्ता भी इस फैसले से खुश नहीं हैं और दबी जुबान अपनी नाराजगी जाहिर करते हैं.

स्वाभाविक है कि राजनीति में आने वाला हर नेता अहम पदों पर पहुंचने की ख्वाहिश रखता है. हालांकि जब शीर्ष नेतृत्व सभी फैसले लेने लगता है, तो सभी चुनाव बेमानी हो जाते हैं, जैसे कि यह कल पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन है और एक तरह से तय है कि अखिलेश यादव को निर्विरोध रूप से पार्टी का अध्यक्ष चुन लिया जाएगा.

पार्टी के कई नेताओं को उम्मीद थी कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2022 के विधान सभा चुनावों में किए गए कई गैर जरूरी और गलत फैसलों से सबक लेंगे और इस सम्मेलन में कुछ ऐसे फैसले करेंगे कि पार्टी और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरे. साथ ही लोगों में यह संदेश जाए कि विधानसभा चुनावों में पराजय के छह माह बाद जब यह सम्मेलन हो रहा है, तो नेतृत्व बदली हुई रणनीति के साथ सामने आया है. लगातार आलोचनाओं के शिकार होते रहे अखिलेश यादव ने नरेश उत्तम पटेल को दोबारा अध्यक्ष बनाकर आलोचकों को मौका दे दिया. सपा प्रमुख ने अतीत की गलतियों से कुछ सबक लिए हों ऐसा सम्मेलन के पहले दिन महसूस नहीं हुआ.

उन्होंने अपने भाषण में पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा की खूब प्रशंसा की. अखिलेश ने कहा कि ऐसे नेता ही समाजवादी पार्टी की थाती है. यह सही है कि रविदास मेहरोत्रा को एक जुझारू नेता के तौर पर जाना जाता है, पर क्या कह देनेभर से उनके संघर्ष की भरपाई हो गई? क्या उन्हें अहम पद देकर यह संदेश नहीं दिया जाना चाहिए था कि लोग नेता या कार्यकर्ता पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे, उन्हें पार्टी भी जवज्जो और ईनाम देगी. अपने भाषण में अखिलेश ने दलितों के मुद्दे को भी जोरशोर से उठाया पर यब भूल गए कि जिस ओबीसी वोट बैंक के दम पर सपा सत्ता में पहुंची थी, उसे कैसे बांध कर रखा जाए.

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चाचा शिवपाल को साथ लाकर भी वह साथ लेकर नहीं चल सके. उन्होंने शिवपाल को सिर्फ एक सीट दी. इसके अलावा उन्हें न सम्मान मिला न प्रचार का मौका. उनकी पसंद के किसी भी नेता को अखिलेश यादव ने प्रत्याशी तक नहीं बनाया. यह सब बातें अखिलेश यादव और उनकी पार्टी को फायदे से ज्यादा नुकसान दे गईं. लोगों की सहानुभूति शिवपाल के साथ रही.

चुनाव में पराजय के बाद भी अखिलेश यादव ने शिवपाल के साथ धोखा किया और पार्टी विधायकों की बैठक में भी आमंत्रित नहीं किया. अब हाल यह है कि दोनों नेता दो राहों पर हैं. निश्चित रूप से 2024 के लोक सभा चुनावों में भाजपा के साथ-साथ शिवपाल भी एक चुनौती बनेंगे. पार्टी के एक कद्दावर नेता कहते हैं कि दल बहुत बड़ी चीज होता है. दिल बड़ा हो तो दस-पांच नेताओं को कहीं भी समायोजित किया जा सकता है. आखिर मुलायम सिंह यादव यही करके तो आगे आए थे. अखिलश यादव अफने पिता से ही सीखना नहीं चाहते.

कोरोना वैक्सीन न लगवाने का एलान हो या कल्याण सिंह यादव को श्रद्धांजलि न देने का मामला अखिलेश अनावश्यक चीजों में ही उलझे दिखाई देते हैं. जमीनी मुद्दों से वह अक्सर दूर ही रह जाते हैं. मुस्लिमों के मुद्दे पर भी वह अब नाकाम साबित होते दिखाई देने लगे हैं. वह मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके मुद्दों को जोश-शोर से उठाने में हिचकते हैं. यह डर मुलायम सिंह यादव में कभी नहीं दिखा. स्वाभाविक है कि यदि मुसलमानों को कोई और मजबूत ठौर मिला तो वह भी सपा से किनारा करने में देर नहीं लगाएंगे. ऐसे में अखिलेश की राजनीति हाशिए पर पहुंचने का डर है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह अपनी गलतियों से सबक लेकर सुधार कब करेंगे.

पढ़ेंः सपा का राज्य सम्मेलन जारी, अखिलेश बोले- बीजेपी को सिर्फ हरा सकती है सपा

Last Updated : Sep 29, 2022, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details