उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव में सपा ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

By

Published : Apr 10, 2022, 5:00 PM IST

Updated : Apr 10, 2022, 8:09 PM IST

etv bharat
MLC चुनाव में सपा ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

16:56 April 10

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने बस्ती-सिद्धार्थनगर एमएलसी चुनाव में कई बूथों को कैप्चरिंग करने का आरोप लगाया है. सपा ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की है. सपा ने बस्ती-सिद्धार्थनगर एमएलसी सीट पर चुनाव निरस्त कराकर दोबारा मतदान की मांग की है. गौरतलब है कि 9 अप्रैल को प्रदेश में 27 सीटों पर एमएलसी चुनाव हुए थे. चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पर समाजवादी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को शिकायती पत्र लिखा है. पत्र में लिखा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर बीजेपी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए बूथ कैप्चरिंग कराई गई है. ऐसे में पुनर्मतदान कराया जाए. आयोग को भेजे पत्र में लिखा है कि विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी बस्ती सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान में कई मतदान केंद्रों पर सत्तारूढ़ भाजपा ने बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदाताओं से मतदान कराया है. पत्र में आगे लिखा गया है कि बस्ती सिद्धार्थनगर निर्वाचन क्षेत्र में कल हुए मतदान में संतकबीर नगर के हैसरबाजार मतदान केंद्र पर बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती मतदान कराया गया है.

वास्तविक मतदाताओं को मतदान से वंचित करके फर्जी मतदाताओं से मतदान कराया गया है. उन्होंने बताया कि संतकबीर नगर के हैसरबाजार के मतदान केंद्र पर बूथ कैप्चरिंग कर के कुल मतदाता 190 का शत प्रतिशत मतदान करा दिया गया है. जबकि कई मतदाता वर्तमान समय में मुंबई में रह रहे हैं.

मतदान के दिन यह मतदाता निर्वाचन क्षेत्र में नहीं थे. इस मतदान केंद्र पर नियम के विपरीत भाजपा के एक जगह 2 मतदान अभिकर्ता भी बनाए गए थे और मतदान के दौरान धांधली कराई गई. सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आगे लिखा है कि बस्ती के गौर ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर कई वास्तविक मतदाताओं का मतदान फर्जी लोगों से कराया गया. जबकि वास्तविक मतदाता मतदान करने गए, तो उन्हें पुलिस द्वारा मारपीट कर भगा दिया गया.

इसके अलावा बस्ती के ब्लॉक विक्रमजोत मतदान केंद्र के भाजपा विधायक ने नियमों के विपरीत खुला मतदान करवाकर नियमों का उल्लंघन किया गया. बनकटी ब्लॉक स्थित मतदान केंद्र पर भी बूथ कैप्चरिंग करके फर्जी मतदान कराया गया है. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा कि पार्टी की मांग है कि इन सभी शिकायतों को संज्ञान में लेकर उक्त मतदान केन्द्रों पर हुए मतदान किया जाए. इन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराया जाए. जिससे कि पारदर्शी स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. पत्र में यह भी लिखा है कि इन शिकायतों के संबंध में सपा प्रत्याशी संतोष यादव सनी ने मतदान के दिन 9 अप्रैल को रिटर्निंग ऑफिसर, प्रेक्षक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को भी लिखित शिकायत भेजी है.


इसे पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री 100 दिनों के कामकाज का बताएंगे एजेंडा


Last Updated : Apr 10, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details