लखनऊ : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को ज्ञापन देकर मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसको लेकर उन्हें नियमों के मुताबिक नाम कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया का पालन करने की मांग की है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) के नाम ज्ञापन दिया है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (State President of Samajwadi Party Naresh Uttam Patel) ने मतदाता सूची से बड़ी संख्या में काटे और जोड़े गए नामों की सूची तथा 9 नवंबर 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) को प्रदेश के 30 से अधिक जनपदों में समाजवादी पार्टी को उपलब्ध न कराने, व ईआरओ द्वारा नोटिस बोर्ड पर नाम काटने, नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने की सूचना प्रदर्शित न करने, व मतदाता सूची से नाम काटने, नाम जोड़ने के नियमों का पूरी तरह से पालन न किए जाने की शिकायत की है. नाम काटने, नाम जोड़ने, नाम संशोधित करने की सूची राजनीतिक दलों को नहीं दी गई.