लखनऊ: समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Samajwadi Party State President Naresh Uttam Patel) ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग(Election Commission of India) को पत्र लिखकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो जमा कराये जाने के विरूद्ध शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई किये जाने की मांग की है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने लिखा है कि यूपी विधान सभा सामान्य-निर्वाचन 2022(UP Legislative Assembly General-Election 2022) में कई जनपदों से लगातार जानकारी प्राप्त हो रही है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों से मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो दबाव बनाकर जमा कराए जा रहे हैं, अन्यथा उन्हें निलंबित करने की धमकी दी जा रही है. जिससे पुलिस विभाग और राज्य कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है. उन्हे आशंका है कि वे मतदान से वंचित हो सकते हैं और उनके मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, हस्ताक्षरित फोटो का दुरूपयोग हो सकता है. यह गम्भीर मामला है.