फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज कोट कसौदी गांव स्थित सीयर देवी माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. वे मंदिर में ध्वजा और घंटा भी चढ़ाएंगे. पंचायत चुनाव होने के चलते आचार संहित लागू हो गई है, जिसके कारण वह किसी भी सभा को संबोधित नहीं करेंगे.
निषाद बाहुल्य क्षेत्र में स्थित है सीयर देवी मंदिर
यमुना की तलहटी और बीहड़ों में स्थित सीयर देवी माता के मंदिर का अपना अलग ही महत्व है. यह इलाका निषाद बाहुल्य है. मान्यता है कि सीयर देवी माता के दरबार में जो भी मनोकामना मांगी जाती है, वो जरूर पूर्ण होती है. चुनाव के दौरान भी नेतागण यहीं से ही अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हैं. इस मंदिर का इतिहास भी आल्हा उदल के काल से जुड़ा हुआ है.