उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानून स्थापित करने में भाजपा सरकार फेल: अखिलेश - अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार कानून का शासन स्थापित करने में पूरी तरह फेल रही है. प्रदेश में न तो पुलिस-प्रशासन सुचारु कार्य कर रहा है और न ही भाजपा सरकार की भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की कोई मंशा है.

यूपी में कानून स्थापित करने में भाजपा सरकार फेल
यूपी में कानून स्थापित करने में भाजपा सरकार फेल

By

Published : Mar 1, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का शासन स्थापित करने में योगी सरकार फेल साबित हो रही है. अपराध की बढ़ रही घटनाओं से सूबे की साख गिर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं. यह निश्चित रूप से दुखद है. प्रदेश सरकार महिला अपराध रोक पाने में पूरी तरह से असफल साबित हो रही है.

राजधानी में भी भय का माहौल
अखिलेश यादव ने कहा कि पीलीभीत में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और एटा में किशोरी से उत्पीड़न की घटना यूपी में लिए शर्मनाक है. बहन-बेटियों की सुरक्षा न कर पाने की जिम्मेदार भाजपा सरकार को अविलंब बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री की हनक सिर्फ उनके बयानों में ही दिख रही है. अपराधियों पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कानपुर सहित पश्चिमी यूपी में हत्या की बढ़ रही घटनाओं से जनता डरी हुई है. लखनऊ में प्रतिष्ठित सर्राफ के यहां लूट की घटना से राजधानी में भी भय का माहौल है. उत्तर प्रदेश की जनता को अपनी सुरक्षा स्वयं करने को मजबूर है.

जनता के प्रति जिम्मेदार थी सपा की नीतियां
अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली समाजवादी सरकार की नीतियां प्रदेश की जनता के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह थी. यूपी की जनता को सुरक्षा और सम्मान दिलाना प्राथमिकता थी. बेहतर कानून-व्यवस्था के लिए यूपी डायल-100 की विश्वस्तरीय व्यवस्था से घटनाओं पर नियंत्रण था. पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकी का प्रयोग किया गया था. महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें, इसके लिए वूमेन पावर हेल्प लाइन प्रभावी रूप से सक्रिय था. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने डायल-100 का नाम बदलकर इस व्यवस्था को शिथिल कर दिया है. मौजूदा सरकार की प्राथमिकता में कानून व्यवस्था का कोई स्थान नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details