उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में सपा का प्रदर्शन, कन्नौज में गरजीं डिंपल यादव - अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकाली. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुद राजधानी लखनऊ में साइकिल चलाई. इस मौके पर पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्रियों ने अलग-अलग जिलों में साइकिल चलाकर सरकार की विफलताओं को गिनाकर 2022 में सपा सरकार बनाने की अपील की.

प्रदेश में सपा का प्रदर्शन
प्रदेश में सपा का प्रदर्शन

By

Published : Aug 5, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 6:35 PM IST

लखनऊ:पूरे प्रदेश में गुरुवार को समाजवादी पार्टी साइकिल यात्रा कर रही है. राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल चलाकर इस यात्रा की शुरुआत की. पार्टी के सांसद, विधायक और पूर्व मंत्री अलग-अलग जिलों में साइकिल चलाएंगे. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे जनेश्वर मिश्र की आज जयंती भी है. इस मौके पर सपा मिशन-2022 के मद्देनजर सरकार के खिलाफ माहौल बनाने को साइकिल यात्रा निकाल रही है. इसी मौके पर समाजवादी पार्टी का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन भी बलिया से शुरू हो रहा है. बलिया में जनेश्वर मिश्र का भी जन्म हुआ था.

कन्नौज: छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा की ओर से प्रदेश भर में साइकिल यात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में कन्नौज की पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर जनेश्वर मिश्रा की फोटो पर माल्यार्पण कर साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यकर्ताओं ने जिले भर में साइकिल यात्रा के माध्यम से सरकार की नाकामियों को गिनाकर 2022 में वोट देकर सपा की सरकार बनाने की अपील की. इस दौरान पूर्व सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार नाकाम साबित हुई है. सरकार ने प्रदेश की जनता को अनाथों की तरह छोड़ दिया. विकास का दावा ठोकने वाली सरकार को ठोकने का समय आ गया है.

मंच से बोलतीं पूर्व सांसद डिपंल यादव

डिंपल यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना काल में गंगा मईया का जो हाल हुआ सबने देखा. गंगा जी में शव तैरते देख मन बहुत व्यथित हुआ है. प्रदेश सरकार कोरोना काल में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है. सरकार ने पूरे प्रदेश को कोरोना काल में अनाथों की तरह छोड़ने का काम किया है. प्रदेश में बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने में लगी हुई है. विरोध करने वालों पर मुकदमा लिखकर आवाज दबाने का काम किया जा रहा है.

पूर्व सांसद डिंपल यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कानपुर के कई चौराहे से होकर गुजरी साइकिल यात्रा

सपा मुखिया अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश भर में सपाई साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. सपा ने जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. सपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साइकिल रैली के माध्यम से सपाई बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मांगों को लेकर लोगों को जागरूक करेंगे. साइकिल रैली कानपुर के फूलबाग चौराहे से शहर की कई गलियों मोहल्लों में होते हुए कचहरी में जाकर खत्म होगी.

कानपुर के कई चौराहे से होकर गुजरी साइकिल यात्रा

हापुड़: जनपद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी साइकिल संदेश यात्रा निकाली गई. यह साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में निकाली गई है. प्रदेश में महंगाई युवाओं की बेरोजगारी, किसानों की मांग का संज्ञान ना लेना, महिलाओं पर अत्याचार, चिकित्सा व्यवस्था, महंगी बिजली तमाम मुद्दों समय अन्य मुद्दों को लेकर निकाली गई. यह साइकिल यात्रा 11:30 बजे समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय से लेकर बुलंदशहर रोड सिकंदर गेट, एलएन पब्लिक स्कूल, जरोठी, दौमी व असौड़ा से होकर पार्टी कार्यालय पर ही करीब 2:00 बजे समाप्त होगी.

हापुड़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव के आदेश पर प्रदेश भर में सपाई साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं.

बदायूं में पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा

गुरुवार को छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर गांधीनगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा शुरू की गई, जिसमें पार्टी के नेता एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह साइकिल यात्रा समाजवादी पार्टी कार्यालय से होते हुए कचहरी चौराहा दातागंज तिराहा, खेड़ा नवादा, पथिक चौक, मढ़ई चौक, लालपुल चौराहा, जालंधरी सराय होते हुए समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाप्त हुई.

गुरुवार को छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर गांधीनगर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा शुरू की गई,

संत कबीर नगर: जिले में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सभी तहसीलों पर साइकिल यात्रा निकालते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया. जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान और पूर्व जिला अध्यक्ष लोरिक यादव के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई हीरा लाल डिग्री कॉलेज से साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह साइकिल यात्रा मोती चौराहा से होते हुए मधुकुंज चौराहा जिस का समापन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया गया. साइकिल यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रही.

संतकबीर नगर में साइकिल यात्रा निकली

समाजवादी साइकिल रैली में एमएलसी सुनील साजन ने साक्षी महाराज पर साधा निशाना

शाहजहांपुर: समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन शाहजहांपुर पहुंचे, जहां उन्होंने साइकिल रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया. समाजवादी पार्टी ने पंडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर पूरे प्रदेश में साइकिल रैली निकालकर मौजूदा सरकार की नीतियों का विरोध किया है तथा जन जन तक साइकिल रैली के माध्यम से मौजूदा सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचाया है. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील साजन ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं साक्षी महाराज के ठोकने के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को बताएंगे कि ठोकना क्या होता है.

सपा एमएलसी सुनील साजन

उन्होंने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज के संत होने पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि वह साक्षी महाराज को संत नहीं मानते, क्योंकि जिन पर बलात्कार के छेड़खानी के हत्या के और लूट के मुकदमे हो और वह भगवा कपड़े पहन ले तो हमारे जैसा हिंदू उसको संत नहीं मानता है. ऐसे अपराधी भारतीय जनता पार्टी में संत बनकर घूम रहे हैं. कोई लड़की छेड़ने वाला कोई बलात्कार करने वाला कोई गैंगस्टर कोई रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाला. योगी सरकार में एक गैंग बनाई जा रही है, उसके सहारे भाजपा अपना मिशन पूरा कर रही है.

कासगंज:जिले में समाजवादी साइकिल यात्रा के दौरान सपा की पूर्व विधायक नजीबा खान ज़ीनत और उनकी बेटी पैकफेड की पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट नाशी खान से ईटीवी भारत की ख़ास बातचीत. पैकफेड की पूर्व डायरेक्टर ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी सरकार से जनता परेशान है,महंगाई बेलगाम है,महिलाओं और किसानों पर अत्याचार हो रहा है किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.बेरोज़गारी चरम पर है इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने आज प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र के जन्म दिन पर समाजवादी साइकिल यात्रा निकाली है.

समाजवादी साइकिल यात्रा के दौरान सपा की पूर्व विधायक नजीबा खान ज़ीनत और उनकी बेटी पैकफेड की पूर्व डायरेक्टर एडवोकेट नाशी खान

फिरोजाबाद:जनपद में समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा को रोकने पर जमकर हंगामा हुआ. सपाइयों ने साइकिलों को सड़क पर पटक दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. बाद में शांतिपूर्ण ढंग से आगे जाने की शर्त पर ही उन्हें जाने दिया गया. पुलिस हंगामा करने वालों पर केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है.

भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी 2022 में होगा सपा का चुनावी मुद्दा- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गाजीपुर:उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिगुल फूंक दिया है. इसी क्रम में जनेश्वर मिश्र के जयंती पर पूरे प्रदेश के सभी तहसील मुख्यालयों पर साइकिल यात्रा निकालकर संदेश देने का काम किया. उन्होंने बताया कि यह सरकार जन विरोधी है और गुंडों माफियाओं को संरक्षण देने वाली है. इसी क्रम में जमानिया तहसील मुख्यालय के शिवपुर गांव तक सपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने साइकिल चलाकर अपने क्षेत्र के लोगों को 2022 विधानसभा चुनाव को देखते हुए एकजुट होकर सरकार के विरोध में खड़ा होने का आह्वान किया है.

पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह

गोंडा में सपा एमएलसी ने दिया नया नारा

गोंडा: जिले में साइकिल यात्रा के प्रभारी और सपा एमएलसी संतोष यादव सैनी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई. सपा नेता ने यहां पर एक नया नारा दिया, जहां सनी यादव ने कहा की कृष्णा कृष्णा हरे हरे अखिलेश यादव घरे घरे. भारतीय जनता पार्टी के हर हर मोदी घर घर मोदी की तर्ज पर सपा ने आज यह नारा दिया और यूपी सरकार के खिलाफ सपाइयों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया. सपा नेता सनी यादव ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी. योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा जी को जहां जाना था, वहां गए. भाजपा की किसान विरोधी और महंगाई पर बोले की यह सरकार किसानों की विरोधी है और उसको आम जनमानस से कोई लेना देना नहीं है.

गोंडा में साइकिल यात्रा के प्रभारी और सपा एमएलसी संतोष यादव सैनी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई.
Last Updated : Aug 5, 2021, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details