उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: टिकट के दावेदारों से सपा ने मांगा आवेदन - अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां अभी से रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं. सपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदारों से आवेदन पत्र मांगे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए पार्टी प्रत्याशियों के चयन में फूंक फूंककर कदम रखना चाहती है.

ucknow news
अखिलेश यादव ने प्रत्याशियों से मांगे आवेदन.

By

Published : Oct 18, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 9:56 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी की ओर से 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन 19 अक्टूबर से लिए जाएंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी 2021 है. पार्टी की टिकट के लिए आवेदन सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में जमा होंगे. हालांकि जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं, उन क्षेत्रों से तथा वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि आवेदन 19 अक्टूबर यानि सोमवार से मांगे गए हैं. उन्होंने बताया कि टिकट के दावेदारों को आवेदन करने के लिए पार्टी ने तीन माह से ज्यादा का वक्त निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि आवेदन की आखिरी तिथि 26 जनवरी 2021 है. आवेदन राज्य मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ में जमा होंगे.

समाजवादी पार्टी ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी ब्लाॅक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती करने के लिए तैयारियों में जुटा है. इसके अलावा पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये जनसंपर्क तेज करने को कहा है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details