लखनऊ :राजधानी स्थित सपा कार्यालय में सोमवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को विभिन्न संगठनों की सैकड़ों महिलाओं ने राखी बांधी. दूरस्त स्थानों से सपा कार्यालय पहुंची महिलाओं ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव को रक्षा सूत्र बांधकर आगामी चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया. रक्षाबंधन का पर्व मनाने आईं महिलाओं ने विधानसभा 2022 में अखिलेश यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों महिला सुरक्षा और सम्मान की दिशा में किए गए कार्यों के लिए अखिलेश यादव की सराहना की. सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने राखी बंधवाकर सभी को रक्षाबंधन की बधाई दी. इस अवसर पर अखिलेश यादव में महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी महिलाओं को समुचित प्रतिनिधित्व देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सड़क से सदन तक पार्टी ईमानदारी से उनके अधिकारों के पक्ष में हमेशा खड़ी रही है.
अखिलेश यादव में रक्षाबंधन के पर्व पर सभी कार्यकर्ताओं से आपसी तालमेल के साथ विधानसभा चुनाव 2022(Assembly Election) के लिए तैयारी करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश में लगी है. बीजेपी ने जनहित में कोई काम नहीं किया है, उसने जनता को धोखा दिया है. जनता को फिर से धोखा देने के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी हुई है. बीजेपी विकास पर कोई चर्चा नहीं करती है, वह विकास विरोधी एजेंडा की सरकार है. सपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में अपहरण, बलात्कार और हत्याओं के कारण महिलाओं का जीना मुश्किल हो गया है.
महिला हिंसा के मामलों में उत्तर प्रदेश शीर्ष स्थान पर है. बीजेपी सरकार में सरेराह बहन-बेटियों के साथ छेड़खानी होती है. रक्षाबंधन के दिन भी विचलित करने वाली दुष्कर्म की कई घटनाएं हुईं हैं. प्रतापगढ़ में किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. शाहजहांपुर, रामपुर, बांदा से कई घटनाएं हुई. मिशन शक्ति(Mission Shakti) के तले महिलाएं रौंदी जा रही हैं. स्वयं मुख्यमंत्री के गोरखपुर जनपद में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. सीएम योगी के ग्रह जनपद में हत्या, लूट, अपहरण की घटनाएं बढ़ी हैं. महिलाओं, बच्चियों का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ जैसा भाजपा राज में हो रहा है.
अखिलेश का वीमेन पावर लाइन(Women Power Line) पर बीजेपी सरकार पर वार