लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए आज तीन और उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सबसे खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी दल अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा गया है. केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने पल्लवी पटेल को सिराथू से टिकट देकर केशव प्रसाद मौर्य की घेराबंदी करने का प्रयास किया है. वहीं, भाजपा का साथ छोड़कर सपा में आने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर के फाजिलनगर से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. अभिषेक मिश्रा 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ उत्तर से लड़े थे.
इधर, पार्टी ने मलिहाबाद से टिकट बदल दिया है. समाजवादी पार्टी ने पहले मलिहाबाद सुरक्षित सीट से पूर्व सांसद सुशीला सरोज को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन सुशीला सरोज चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने अखिलेश यादव से बात की और फिर आज समाजवादी पार्टी ने मलिहाबाद सुरक्षित सीट पर पार्टी के प्रमुख दावेदार सोनू कनौजिया को चुनाव मैदान में उतार दिया है.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची से हटाया सोनिया, मनमोहन का नाम, जानिए कौन करेगा यूपी का प्रचार