उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने 4 जिलों के लिए घोषित किए पार्टी के जिलाध्यक्ष के नाम - samajwadi party district president of agra

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के चार जिले के लिए पार्टी के नए जिलाध्यक्षों नामों की घोषणा की है. इसके साथ ही सपा ने वाजिद निशार को आगरा का महानगर अध्यक्ष बनाया है.

समाजवादी पार्टी के नए जिलाध्यक्ष.
समाजवादी पार्टी के नए जिलाध्यक्ष.

By

Published : Jun 25, 2020, 1:18 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी (सपा) 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुटती नजर आ रही है. गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने आगरा समेत प्रदेश के चार जिलों के लिए पार्टी के लिए जिलाध्यक्षों समेत आगरा के महानगर अध्यक्ष की घोषणा की.

लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद से ही समाजवादी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़ कर पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था. लेकिन, अब समाजवादी पार्टी ने चार जिलों के जिलाध्यक्ष के साथ आगरा के महानगर अध्यक्ष की घोषणा की है. इसके साथ ही पार्टी ने जिला इकाइयों के अध्यक्षों की नए सिरे से तैनाती के साथ संगठन में बदलाव की कवायद तेज कर दी है.

गुरुवार को समाजवादी पार्टी की ओर से जारी हुई लिस्ट में आगरा के जिलाध्यक्ष के लिए रामगोपाल बघेल के नाम पर अखिलेश यादव ने स्वीकृति दी है, जिसके साथ ही आगरा के महानगर अध्यक्ष के रूप में वाजिद निशार और जिला महासचिव के पद पर शिव राम को नियुक्त किया गया है. तो वहीं मोहम्मद राशिद को बिजनौर का जिलाध्यक्ष, निर्बोझ को अमरोहा और रामनिवास मौर्या को बलरामपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं-अब लखनऊ में भी मिलेगा फल, सब्जी और अनाज को ऑर्गेनिक प्रमाणन

ABOUT THE AUTHOR

...view details