लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर आगे बढ़ते हुए रविवार को 182 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष और तीन महासचिव बनाए गए हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सचिव बनाया गया है.
समाजवादी पार्टी ने रविवार को ट्विटर हैंडल से नई राज्य कार्यकारिणी की सूची जारी की. आगामी लोक सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने घोषित अपनी 182 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी में नरेश उत्तम पटेल को अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. सपा राज्य कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, 61 सचिव और बाकी के लोगों को सदस्य बनाया गया है.
कार्यकारिणी में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के अलावा जियाउद्दीन रिजवी, सर्वेश अम्बेडकर, राम सिंह राणा, दयाशंकर निषाद, पम्पी जैन, महेंद्र चौहान, धर्मवीर डबास, जुगुल किशोर बाल्मीकि, दयाराम प्रजापति, मांगेराम कश्यप, देवनाथ साहू, कुमुद लता राजवंशी, ओंकार पटेल, रूकमणी निषाद और एसपी सिंह कुशवाहा सहित 61 सपा नेताओं को सचिव बनाया गया है. वहीं, मो. इरफान हक, श्याम लाल पाल, राजेंद्र एस बिंद और सीएल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अयोध्या के सपा नेता जय शंकर पांडे, बरेली के अताउर्ररहमान और अम्बेडकरनगर के अनीसुर्रहमान महासचिव बनाए गए हैं.