उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अपनी 182 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. इसमें आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को भी शामिल किया गया है.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी

By

Published : Aug 13, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:40 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों पर आगे बढ़ते हुए रविवार को 182 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष और तीन महासचिव बनाए गए हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को सचिव बनाया गया है.

समाजवादी पार्टी ने रविवार को ट्विटर हैंडल से नई राज्य कार्यकारिणी की सूची जारी की. आगामी लोक सभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने घोषित अपनी 182 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी में नरेश उत्तम पटेल को अध्यक्ष बनाया है. इसके अलावा राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. सपा राज्य कार्यकारिणी में चार उपाध्यक्ष, तीन महासचिव, 61 सचिव और बाकी के लोगों को सदस्य बनाया गया है.

कार्यकारिणी में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान के अलावा जियाउद्दीन रिजवी, सर्वेश अम्बेडकर, राम सिंह राणा, दयाशंकर निषाद, पम्पी जैन, महेंद्र चौहान, धर्मवीर डबास, जुगुल किशोर बाल्मीकि, दयाराम प्रजापति, मांगेराम कश्यप, देवनाथ साहू, कुमुद लता राजवंशी, ओंकार पटेल, रूकमणी निषाद और एसपी सिंह कुशवाहा सहित 61 सपा नेताओं को सचिव बनाया गया है. वहीं, मो. इरफान हक, श्याम लाल पाल, राजेंद्र एस बिंद और सीएल वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अयोध्या के सपा नेता जय शंकर पांडे, बरेली के अताउर्ररहमान और अम्बेडकरनगर के अनीसुर्रहमान महासचिव बनाए गए हैं.

तीन सपा नेताओं को पार्टी से निकाला

हाल ही में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी युवा नेता रहे पीडी तिवारी, ब्रजेश यादव और प्रतीत तिवारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन तीनों ही नेताओं ने हाल ही में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के खिलाफ बयान दिए थे. पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने पर निष्काशित किया है.

यह भी पढ़ें:घोसी उपचुनाव, सुधाकर सिंह को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बनाया उम्मीदवार, 5 सितंबर को होगा मतदान

Last Updated : Aug 13, 2023, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details