उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी ने घोषित किए चार जिलाध्यक्ष, जानें किसे मिली जिम्मेदारी...

समाजादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 4 जिलों के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी जिलाध्यक्ष मनोनीत करने के लिए सुझाव मांगा है.

अखिलेश यादव.
अखिलेश यादव.

By

Published : Aug 12, 2021, 9:37 PM IST

लखनऊःआगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में तेजी से जुटे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जिलों पर पार्टी को मजबूती देने के लिए जिला अध्यक्षों के तैनाती शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अखिलेश के निर्देश पर गुरुवार को 4 जिलों के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए.

समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी सूची में पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा को आगरा का जिलाध्यक्ष, आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू को गोंडा का जिलाध्यक्ष, सर्वजीत को श्रावस्ती और धर्मपाल उर्फ डीपी को मुरादाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि नामित जिला अध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि जनपद के सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों, पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से परामर्श करके जिला कार्यकारिणी गठित कर प्रस्तावित कमेटी अनुमोदन के लिए 15 दिन के अंदर प्रदेश कार्यालय को भेज दें.

इसे भी पढ़ें-युवाओं के लिए कुछ नहीं कर रही योगी सरकारः अखिलेश यादव


बता दें कि विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद अखिलेश यादव ने कई जिलों की जिला कार्यकारिणी भंग कर दी थी. इसके बाद तमाम जिलों में अभी तक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नहीं हैं. लेकिन अब चुनाव करीब है तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की तैनाती कर रहे हैं. यूपी विधानसभा में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए अखिलेश यादव छोटे दलों से संपर्क में है. इसके साथ ही जातीय समीकरण साधने के लिए अखिलेश यादव ने प्रदेश में सम्मेलनों का आयोजन करा रहे हैं. हाल ही में पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details