उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा ने 7 जिलाध्यक्षों के नामों का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी - समाजवदी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने 7 जिलाध्यक्षों के नामों का एलान किया है. इसके अलावा पार्टी ने चौधरी लौटन राम निषाद को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नामित किया है.

etv bharat
सपा ने 7 जिलाध्यक्षों के नाम का किया एलान.

By

Published : Mar 17, 2020, 8:20 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब प्रदेश में पार्टी को मजबूती देने के लिए नेतृत्व का चयन होना शुरू हो गया है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष मनोनीत कर दिए. इसके अलावा चौधरी लौटन राम निषाद को समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

देखें सूची.
समाजवादी पार्टी की तरफ से जारी पदाधिकारियों की सूची में प्राण सिंह को महोबा, विजय करन को बांदा, सुजीत यादव को वाराणसी, लाल बहादुर को जौनपुर का, गौहर अली को संत कबीर नगर का और विपिन सिंह को फतेहपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र में नगीना साहनी को जिलाध्यक्ष बनाया है.
सपा ने किया जिलाध्यक्षों के नाम का एलान.

सात जिलाध्यक्ष के अलावा समाजवादी युवजन सभा के बांदा के जिलाध्यक्ष आमिर खां 'मन्नी' बनाए गए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने दो जगह के महानगर अध्यक्ष भी मनोनीत कर दिए हैं. इनमें शमीम सुल्तानी को बरेली महानगर का तो राहुल चौधरी को गाजियाबाद महानगर का अध्यक्ष बनाया गया है.


ये भी पढ़े:लखनऊ: अखिलेश यादव ने दिया मायावती को झटका, बसपा के कई नेता सपा में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details