उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग- सपा - समाजवादी पार्टी

राज्यसभा नामांकन की उठापटक के बाद समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी ने बयान जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा मतदाताओं को भयभीत करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है.

etvbharat
उपचुनाव में भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग- सपा

By

Published : Oct 29, 2020, 9:08 PM IST

लखनऊ: राज्यसभा नामांकन की उठापटक के बाद समाजवादी पार्टी ने आगामी उपचुनाव को लेकर सत्ता दल भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि विधानसभा उपचुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है. भाजपा अपनी हार की आशंका के चलते चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.


मतदाताओं को भयभीत करने का काम कर रही भाजपा

समाजवादी पार्टी ने बयान जारी करते हुए भाजपा पर आरोप लगाए हैं कि भाजपा मतदाताओं को भयभीत करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है. भाजपा चुनाव में फायदा लेने के लिए सरकारी मिशनरी का प्रयोग भी कर रही है.

अध्यापकों पर डाला जा रहा भाजपा के समर्थन का दबाव

राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में भाजपा की मदद करने के लिए देवरिया सदर (337) विधानसभा में प्राथमिक अध्यापकों पर बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ मिलकर दबाव बनाया जा रहा है. सूचना मिली है कि शिक्षकों से चुनाव में भाजपा का समर्थन करने को कहा जा रहा है.

मतदाताओं को धमका रही भाजपा

समाजवादी पार्टी की ओर से आरोप लगाया गया है कि जौनपुर के मल्हनी (367)विधानसभा क्षेत्र में कई ऐसे मतदान केंद्र है जहां पिछले चुनाव में हिंसा और बूथ कैपचरिंग हुई थी. यहां गरीब व कमजोर मतदाताओं को भाजपा सरकार धमकाने का काम कर रही है. विधानसभा क्षेत्र में तमाम भाजपा के मंत्रियों ने डेरा डाल रखा है. भाजपा सरकार के तमाम मंत्रियों द्वारा यह मतदाताओं को आतंकित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details