अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा-सरकार हम सबको जेल भेज सकती है. लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंती अंतर्कथा पुस्तक विमोचन के अवसर पर कहा कि राजनीतिक लोग अलग अलग अर्थ और अपनी सुविधानुसार कुछ न कुछ नया लिखते हैं. अब बहुत सारे लोग किताबों की तरफ देख रहे हैं. किताबों से अच्छा कोई मित्र नहीं होता है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेठी से आरिफ आए हैं उन्होंने सारस पक्षी की सेवा की, सारस से मित्रता की, लेकिन इनसे छीन लिया गया, क्योंकि मैं इनसे मिलने और बधाई देने चला गया. क्या यही लोकतंत्र है. सारस को पकड़ ले गए और उसे कैद करके रखा गया है. पक्षी को नहीं छोड़ रहे हैं तो किसी को नहीं छोड़ेंगे, हम सबको जेल में डाल देंगे. उन्होंने कहा कि जो डेमोक्रेसी की बात करते हैं वह अनडेमोक्रेटिक है. कहा कि लोग बिल्ली औऱ अन्य पक्षी पालते हैं. क्या सरकार उन लोगों से मोर छीन सकती है जो मोर को दाना खिला रहे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान का परिवार तकलीफ में है, क्योंकि वह समाजवादी पार्टी से हैं. अधिकारी अन्याय से मन भर लें, पेट भर लें, मगर इसका अंजाम क्या होगा. आज़म खान और उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है कि वे समाजवादी पार्टी के हैं. कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उसका जेल ट्रांसफर कर दिया गया. अधिकारी इटावा में सारस सेंटर बना रहे थे, उसे खत्म कर दिया गया. भाजपा के लोग मानव, पेड़-पौधे. जीव-जंतु के दुश्मन हैं. भाजपा के लोग जी20 के गमले चुरा ले गए. आखिर कहां गया सजावट का पैसा. उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में जलस्तर संकट बढ़ गया है.
अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा-सरकार हम सबको जेल भेज सकती है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान को खत्म करने का काम करने वाले लोकतंत्र की बातें करते हैं, लेकिन काम संविधान के खिलाफ करते हैं. जब से यह सरकार आई है डेढ़ सौ करोड़ पेड़ लगा चुके, ज़मीन कहां से आई, इससे बड़ा झूठ नहीं है. योगी सरकार के छह साल होने के सवाल पर कहा कि सरकार बताए कि छह साल में क्या हुआ. किसानों की आय दोगुनी हुई है क्या, सरकार बताए कि कितने लोगों को नौकरी दी गई. फसलों का नुकसान हो रहा है, सरकार मुआवजा देने की घोषणा करे. नीति आयोग कह रहा है कि यूपी 22 नंबर पर है. इस प्रदेश की बर्बादी के जिम्मेदार खुद मुख्यमंत्री कह रहे हैं. पर्यटन मंत्री कब पर्यटन कर लेंगे पता नहीं चलेगा. वह पहले भी पर्यट्न कर चुके हैं. पर्यटन मंत्री मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की मदद कर चुके हैं.
अखिलेश ने कहा कि आरक्षण को छीनने का नया तरीका निकाला है. सैफई मेडिकल काॅलेज में भर्ती में खेल हो रहा है. भर्ती निकालते हैं कहते हैं पात्र नहीं मिले. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जिस सरकार के पास डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी स्थाई नहीं है तो क्या सकते हैं. उससे क्या उम्मीद है. डीजीपी चुनाव हराने के लिए बनाए गए. उन्होंने कहा कि डीजीपी को लेकर ब्लैक मेलिंग चल रही है. मेरा DGP परमानेंट नहीं करोगे, तो चुनाव हरवा दिया जाएगा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि आज नवरात्र में खाओ भगवान की कसम, सूचना विभाग की बिल्डिंग किसने बनाई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकता के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा ही लड़ रही है. दूसरी पार्टियां हमारी मदद करें. सबको अपनी भूमिका तय करनी होगी.
पुस्तक का विमोचन : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंती अंतर्कथा पुस्तक का विमोचन किया. पुस्तक कुंती अंतर्कथा के लेखक प्रमोद त्यागी ने कहा कि कुंती के जीवन के बारे में इसमें लिखा गया है. उन्होंने कहा कि आज के समय सरकार में पुस्तक लिखने औऱ प्रकाशन को बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है. इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के खिलाफ बोलोगे तो एफआईआर दर्ज हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : UP Board session 2023-24 : यूपी बोर्ड ने सत्र 2023-24 में लागू किया पूरा पाठ्यक्रम, 30 प्रतिशत किया गया था कम