उन्नाव रेपकांड: 16 लाख सहायता राशि लेकर ट्रामा सेंटर समाजवादी महिला सभा दल - ट्रामा सेंटर लखनऊ
राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेपकांड़ की पीड़िता और उसके घायल अधिवक्ता का हाल जानने मंगलवार को समाजवादी महिला सभा का एक दल पहुंचा. सभा दल के सदस्य ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से घायलों के इलाज के लिए सहायता दी जा रही है.
समाजवादी महिला सभा ने उन्नाव दुष्कर्म कांड़ के घायलों को सहायता राशि दी.
लखनऊ: समाजवादी महिला सभा का एक दल ट्रामा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेपकांड की पीड़िता और उसके वकील का हालचाल जानने पहुंचा. समाजवादी महिला सभा की सदस्य नाहिद लारी खान ने बताया कि सपा के के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से सहायता दी जा रही है. जो दुष्कर्म पीड़िता और उसके घायल अधिवक्ता के इलाज के लिए है. इसके साथ ही पीड़िता की मां को भी सहायता राशि दी जा रही है. यह सहायता धनराशि घायलों के परिवार वालों को दी जा रही है, जिससे वह दोनों का इलाज करा सकें.
- सोमवार को ट्रामा सेंटर में भर्ती दोनों घायलों से मिलने के लिए समाजवादी महिला सभा का एक दल पहुंचा.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुष्कर्म पीड़िता की मां को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी है.
- इसके साथ ही घायल अधिवक्ता की पत्नी को भी पांच लाख सहायता धनराशि दी गई है.
- समाजवादी महिला सभा दल ने कहा कि समाजवादी कार्यकर्ताओं ने चंदा इकट्ठा करके एक लाख की धनराशि जुटाई है.
- धनराशि नकद रुपये में दी जा रही है, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े.