लखनऊ:समाजवादी पार्टी अपने छात्र संगठनों के माध्यम से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी है. समाजवादी छात्र सभा की ओर से लखनऊ के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. सदस्यता कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता और समाजवादी छात्र सभा के लखनऊ अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में शुरू किया गया. शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में गूगल बारकोड स्कैन करके छात्रसभा की ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की एवं अध्ययन के दौरान हो रही समस्याओं से छात्रसभा के पदाधिकारियों को अवगत कराया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूरगामी सोच और छात्र हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर छात्र-छात्राओं ने 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया. समाजवादी छात्रसभा के अभियान से जुड़कर हजारों की संख्या में छात्रों ने सदस्यता ली.छात्राओं में भी छात्रसभा से जुड़ने का उत्साह पार्टी अध्यक्ष की लोकप्रियता व उत्तर प्रदेश की राजनीति के बदलते माहौल को दर्शाता है.
समाजवादी छात्र सभा ने शुरू किया ऑनलाइन सदस्यता अभियान - लखनऊ समाचार
समाजवादी छात्र सभा की ओर से लखनऊ के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. जिला अध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दूरगामी सोच और छात्र हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर छात्र-छात्राओं ने 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया. समाजवादी छात्रसभा के अभियान से जुड़कर हजारों की संख्या में छात्रों ने सदस्यता ली.
ऑनलाइन सदस्यता अभियान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की दस्तक के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपने युवा संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की तरफ से भी अपने युवा संगठनों को दोबारा खड़ा किया जा रहा है. एक और जहां भारतीय जनता पार्टी से जुड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पहले से ही काफी सक्रिय है वहीं अब एनएसयूआई और छात्र सभा में सड़क पर नजर आ रही है. बीते करीब 1 महीने में एनएसयूआई की तरफ से लखनऊ विश्वविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. वामपंथी विचारधारा से जुड़े छात्र संगठन भी इस दौरान काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.