लखनऊ:मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर और उनके बहू के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार रात कौशल किशोर की बहू ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया था. इसके बाद आधी रात को उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. इस पर समाजवादी छात्र सभा की उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात कहती है, लेकिन अब मंत्रियों के घर की बेटियां सबसे अधिक असुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें :सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं
'एक मिनट में हो रहा लड़कियों का शोषण'
समाजवादी पार्टी छात्रसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला का कहना है कि प्रदेश सरकार भले ही बेटियों की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन एक मिनट में 6 लड़कियों का शोषण हो रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में कितनी सफल है.