उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'यूपी में महिलाएं असुरक्षित, मंत्रियों के घरों की बेटियां आत्महत्या करने को मजबूर' - समाजवादी पार्टी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष

सांसद कौशल किशोर और उनकी बहू के मामले में समाजवादी छात्र सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में मंत्रियों के घरों की बहू-बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं.

पूजा शुक्ला का बयान.
पूजा शुक्ला का बयान.

By

Published : Mar 15, 2021, 7:23 PM IST

लखनऊ:मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर और उनके बहू के बीच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार रात कौशल किशोर की बहू ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया था. इसके बाद आधी रात को उसने अपने हाथ की नस काट ली थी. इस पर समाजवादी छात्र सभा की उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सरकार बेटियों की सुरक्षा की बात कहती है, लेकिन अब मंत्रियों के घर की बेटियां सबसे अधिक असुरक्षित हैं.

पूजा शुक्ला का बयान.

इसे भी पढ़ें :सांसद कौशल किशोर की बहू का नया वीडियो वायरल, कहा- मैं इस दुनिया से जा रही हूं

'एक मिनट में हो रहा लड़कियों का शोषण'

समाजवादी पार्टी छात्रसभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा शुक्ला का कहना है कि प्रदेश सरकार भले ही बेटियों की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन एक मिनट में 6 लड़कियों का शोषण हो रहा है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में कितनी सफल है.

इसे भी पढ़ें :बीजेपी सांसद की बहू ने की आत्महत्या की कोशिश, काटी हाथ की नस

'न घर में, न बाहर बेटी सुरक्षित'

पूजा शुक्ला का कहना है कि इस सरकार में बेटियां न तो घर पर सुरक्षित हैं और न ही घर के बाहर सुरक्षित हैं. जिस तरह से एक सांसद और विधायक की बहू ने आत्महत्या करने की कोशिश की. जिस तरह से उसे मजबूर किया गया है, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में बेटियां कितनी असुरक्षित हैं.

ये है मामला-

भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहु ने रविवार को रात में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था. इसमें उसने पति आयुष पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही खुदकुशी करने की बात भी कही थी. आधी रात में सांसद की बहु ने एक-एक कर दो वीडियो वायरल किए. उसमें आयुष से बेपनाह प्यार, उस पर भरोसा, साथ ही पारिवारिक अनबन की बात कही थी. साथ ही आयुष पर विश्वासघात का आरोप लगाकर सांसद के परिवार वालों पर भी सवाल उठाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details