उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के कई जिलों में समाधान दिवस का आयोजन, शिकायतों पर की गई त्वरित कार्रवाई - लखनऊ समाधान दिवस

यूपी के कई जिलों में बुधवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया. ऐसे में लखनऊ और सीतापुर में भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया.

ETV BHARAT
समाधान दिवस का आयोजन

By

Published : Mar 4, 2020, 11:26 AM IST

लखनऊ: जिले मेंडीएम अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिले के सदर तहसील में किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समय बंद तरीके से 1 सप्ताह में करना सुनिश्चित करें.

लखनऊ में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाए. इस अवसर पर एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी ने बात करते हुए बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर 2019 से लेकर 2020 तक लंबित मामलों को एक बार पुनः निवेदन किया गया, जिसमें जो लोग असंतुष्ट हैं, उनको बुलाकर उनके प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जो भी मामले लंबित हैं, उनको 1 सप्ताह के अंदर निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त हुए हैं.


सीतापुर: तहसील सभागार में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

जिले में मंगलवार को सिधौली तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ. इसमें कुल 111 शिकायतें सामन आई, जिसमें 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया. सम्पूर्ण समाधान दिवस में औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंण्डल आयुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम ने तहसील सभागार मे पहुंच कर तहसीलदार मिथलेश त्रिपाठी से पिछले सम्पूर्ण समाधान का ब्यौरा लिया.

सीतापुर में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस.
इस मौके पर मण्डल आयुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम अधिकारियों से खासा नाराज दिखे. सिधौली तहसील सभागार में पहुचे मंण्डल आयुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम ने कहा कि जो रजिस्टर शिकायत निस्तारण का मेरे सामने है, उसकी निस्तारण की गुणवत्ता बेहद खराब है, मैंने फोन करके शिकायतकर्ताओं से बात की है, जिससे मुझे पता चला कि शिकायतकर्ता अपना काम छोड़कर गांव से आता है, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है.

मण्डल आयुक्त मुकेश मेश्राम ने आला अधिकारियों को खूब फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आप लोग जो लापरवाही बरतते हैं, यह आपकी सवेंंदनहीनता को दर्शाता है. इस मौके पर एसपी एल.आर कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक वर्मा, उप जिलाधिकारी सन्तोष राय सहित जिले के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

वहीं जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि मंडलायुक्त द्वारा समाधान रजिस्टर का निरीक्षण किया गया. शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात की गई. इसमें यह निकलकर आया कि कुछ लोग बगैर मौके पर जाए ही शिकायतों का समाधान कर रहे हैं, जिस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जिला खनन अधिकारी का निलम्बन, दो लोगों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्ट व एक खण्ड विकास अधिकारी को चेतावनी दिए जाने का निर्देश मंडलायुक्त महोदय द्वारा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details