उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी की पोल खोलेगी समाजवादी व्यापार सभा, जानिए क्या है रणनिति.. - बीजेपी के खिलाफ कार्यक्रम करेगी सपा

यूपी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Elections 2022) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए अपने-अपने पैंतरे आजमा रहे हैं. इसी क्रम में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) को लेकर समाजवादी व्यापार सभा अब प्रदेश भर में भाजपा सरकार की पोल-खोल चौपाल आयोजित करेगी.

बीजेपी की पोल खोलेगी समाजवादी व्यापार सभा
बीजेपी की पोल खोलेगी समाजवादी व्यापार सभा

By

Published : Aug 13, 2021, 5:16 AM IST

लखनऊ :राजधानी स्थित सपा कार्यालय में बुधवार को समाजवादी व्यापार सभा राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक संजय गर्ग और संचालन प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग ने प्रदेश के सभी 75 जिलों की व्यापार सभा संगठन को सभी विधानसभाओं में 30 अगस्त तक कार्यकारिणी समीक्षा का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

बैठक के दौरान सूबे के सभी 18 मण्डलों में सितंबर में व्यापारी सम्मेंलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. व्यापारी सम्मेलनों में क्षेत्रीय व्यापारियों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. विधानसभा चुनाव 2022 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए व्यापार सभा व्यापारियों के घर-घर जाकर भाजपा सरकार की पोल-खोल चौपाल आयोजित करेगी. समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा, कि इस बार व्यापारी संकल्पित है कि भाजपा सरकार नहीं बनने देंगे. व्यापारियों के हित में समाजवादी सरकार ही जरूरी है.

बैठक में प्रमुख रूप से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा, प्रदीप जायसवाल, अजय सूद, मनोज पोरवाल, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अतीक अग्रवाल, यासिर सिद्दीकी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कृपा शंकर त्रिवेदी, मनोज गुप्ता, सोनू कन्नौजिया, श्याम गुप्ता, मधुकर सिंघल, आशीष रस्तोगी, इफ्तिखार अली, विजय कुमार, शुभ गुप्ता, राजेश गुप्ता, पवन गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें, कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों व अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर आए दिन बीजेपी व यूपी सरकार के खिलाफ प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते हैं.

अभी हाल ही में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने किसानों को लेकर यूपी सरकार को घेरा था. सपा मुख्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा था, कि भाजपा सरकार (BJP government) किसानों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. खेत-खलिहान की उसे कोई सुध नहीं है. खेती-किसानी का संकट बढ़ता जा रहा है. अन्नदाता अपनी उपज मूल्य के लिए संघर्ष कर रहा है. न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गया है. भाजपा सरकार (BJP government) की दोषपूर्ण नीतियों और मौसम की मार से किसान हताश हो रहा है. वहीं अब अखिलेश यादव व्यापारी वर्ग को लुभाने की जुगत में जुटे हुए हैं.

इसे पढ़ें- भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही अमानवीय व्यवहार: अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details