उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लगातार चुनाव हार रहे सलमान खुर्शीद करेंगे पांच राज्यों में हार की समीक्षा - चुनाव में हार की समीक्षा

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. इस टीम में लगातार लोकसभा चुनाव हारते आ रहे उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी जगह मिली है.

सलमान खुर्शीद.
सलमान खुर्शीद.

By

Published : May 13, 2021, 5:03 PM IST

Updated : May 13, 2021, 5:50 PM IST

लखनऊः हाल ही में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस पार्टी की उम्मीद के मुताबिक नहीं आए. क्या वजह रही कि जिसके कारण कांग्रेस के पक्ष में परिणाम नहीं आए. इसकी समीक्षा के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. खास बात ये है कि इस टीम में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को भी जगह मिली है, जो दो बार बार लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और जमानत तक नहीं बच पाई थी. अब कांग्रेस इनसे ही चुनावों में हार की असल वजह पता करने की उम्मीद पार्टी कर रही है. खुर्शीद के चयन को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल भी उठ रहे हैं.

फर्रुखाबाद सीट से दो बार हारे सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद जाने-माने वकील हैं और कांग्रेस पार्टी की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. कांग्रेस ने उन्हें विदेश मंत्रालय का जिम्मा सौंपा था और एक बार विदेश मंत्री भी रहे हैं. सलमान खुर्शीद 2014 और 2019 में उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. दोनों ही बार उन्हें बुरी हार का सामना करना पड़ा. यह उनका अपना क्षेत्र है. बावजूद अपने क्षेत्र में हुई हार से कांग्रेस पार्टी भी बुरी तरह लड़खड़ा गई. इतना ही नहीं सलमान खुर्शीद ने अपनी पत्नी लुइस खुर्शीद को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया और वे भी जीत नहीं पाईं. अब सवाल यह है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बंगाल, असम, पांडिचेरी, केरल और तमिलनाडु में पार्टी की हार की वजह जानने के लिए समिति में उन्हीं सलमान खुर्शीद को भी स्थान दिया जो खुद ही जीत न पाए. हारे हुए नेता ही हारे हुए राज्य की समीक्षा करेंगे तो वजह जो सामने आनी है उसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-केरल में हुए घटनाक्रम राज्य की संस्कृति और चरित्र का हिस्सा नहीं : खुर्शीद

यह है पांच सदस्यीय समिति

  • अशोक चव्हाण, चेयरमैन
  • सलमान खुर्शीद
  • मनीष तिवारी
  • विंसेंट एच. पाला
  • जोथी मणि
Last Updated : May 13, 2021, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details