उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रिकॉर्ड पर रहा सर्राफा बाजार, 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की हुई बिक्री

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धनतेरस के मौके पर दो दिन में 20 करोड़ से ज्यादा आभूषणों की बिक्री हुई. कारोबारियों के मुताबिक इस दौरान 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषणों को लोगों ने खरीदा है.

रिकॉर्ड पर रहा सर्राफा बाजार
रिकॉर्ड पर रहा सर्राफा बाजार

By

Published : Nov 14, 2020, 2:42 AM IST

लखनऊ: धनतेरस के मौके पर राजधानी के लोगों ने जमकर खरीदारी की है.ग्राहकों ने इत्मीनान से सोने-चांदी की खरीदारी की है. कारोबारियों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस बार डायमंड, सोना-चांदी के आभूषणों की खूब डिमांड रही है. वहीं इस बार धनतेरस पर करीब 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री दर्ज की गई है.

रिकॉर्ड पर रहा सर्राफा बाजार.
लखनऊ के सर्राफा कारोबारियों ने पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा बिक्री की है. कोरोना संक्रमण के बीच आभूषणों की खरीदारी के मामले में इस बार ज्यादा खरीदारी दर्ज की गई. कारोबारियों का कहना है कि खरीदारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा. इस बार बाजारों में ग्राहकों की संख्या भी ज्यादा है. कारोबारियों ने बताया कि इस बार महिलाओं ने डायमंड से बने आभूषणों की जमकर खरीदारी की है. सोने और चांदी के आभूषणों की भी पहले से ज्यादा बिक्री हुई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने बताया कि 2 दिन में 20 करोड़ से ज्यादा आभूषणों की बिक्री हुई हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि महिलाओं ने धनतेरस के मौके पर डायमंड से बने हुए आभूषणों को खूब पसंद किया है और उनकी खूब खरीदारी की है. सोने के हार, अंगूठियां, चूड़ी-कडे की बिक्री में भी इजाफा दर्ज किया गया है.

लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री आदिश जैन ने बताया कि खरीदारों में इस बार काफी उत्साह रहा. धनतेरस के पहले दिन ग्राहकों ने इत्मीनान और सुकून से खरीदारी की है. संगठन मंत्री के अनुसार पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन खरीदारों की भीड़ कम रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details