लखनऊ: दिवाली पर अन्य सामानों के साथ ही लोग फूलों की भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. शहर की फूल मंडियों के साथ फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है. ऐसे में रंग-बिरंगे फूलों की कीमत भी आसमान छू रही है.
त्योहार पर फूलों का बाजार गुलजार, आसमान छू रहे दाम - लखनऊ में दिवाली पर बढ़े फूलों के दाम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिवाली पर फूलों की अधिक मांग है. लोग त्योहार पर फूलों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. फूल मंडी के अलावा फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है.
दिवाली पर राजधानी लखनऊ के फूल बाजारों में ग्राहकों की भीड़ रही. दिवाली पर संध्या पूजन के लिए भगवान को चढ़ाने वाले फूलों की अधिक मांग है. विक्रेताओं का कहना है कि दूसरे त्योहार के मुकाबले दिवाली पर फूल व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद रहती है. हालांकि फूलों की मांग समय के साथ बढ़ती और घटती रहती है.
फूलों के दामों में हुई बढ़ोतरी
फूल मंडियों में फूलों की कीमत उनके वजन के हिसाब से ली जाती है, जबकि फुटकर दुकानदारों तक फूल पहुंचने में उनकी कीमत और भी ज्यादा बढ़ जाती है. फुटकर दुकानदार फूलों को इसके हिसाब से बेचते हैं. कमल के 1 फूल की कीमत 51 रुपये से लेकर 251 रुपये तक है. वहीं गुलाब का एक फूल 51 रुपये में बिक रहा है. इसी तरह लिली, जेबरा और रजनीगंधा के फूलों की महंगे दामों में बिक रहे हैं. 20 रुपये किलो बिकने वाला गेंदे का फूल दिवाली पर 250 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. एक मीटर गेंदे के फूलों की लड़ी 40 से 80 रुपये में बिक रही है.