उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए में रोस्टर प्रणाली खत्म, बायोमेट्रिक अटेंडेंस से ही मिलेगा वेतन - लखनऊ समाचार

यूपी के लखनऊ विकास प्राधिकरण में रोस्टर प्रणाली को अब समाप्त कर दिया गया है. अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. अधिष्ठान प्रभारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अगर बायोमेट्रिक से उपस्थिति नहीं होगी तो उनका दिसंबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा.

लखनऊ विकास प्राधिकरण.
लखनऊ विकास प्राधिकरण.

By

Published : Nov 28, 2020, 10:37 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण में रोस्टर प्रणाली समाप्त कर दी गई है. अब सभी कर्मचारियों को प्रत्येक दिन आना होगा. इतना ही नहीं, अधिकारियों व कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिति भी दर्ज करानी होगी. ऐसा न करने पर अगले महीने का वेतन जारी नहीं किया जाएगा. इस संबंध में उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अधिष्ठान प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने आदेश जारी कर दिया है.

आवश्यक सेवा के अंतर्गत प्राधिकरण की सेवाएं
वित्त नियंत्रक और प्रभारी अधिकारी अधिष्ठान राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के चलते एलडीए में रोस्टर प्रणाली लागू है, लेकिन विकास प्राधिकरण का कार्य आम जनता का होने के कारण आवश्यक सेवा के अंतर्गत माना गया है. इसलिए रोस्टर प्रणाली को तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने के निर्देश उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दिए हैं. इसी आधार पर नया आदेश जारी किया गया है.

अब बायोमेट्रिक से ही होगी उपस्थिति
लखनऊ विकास प्राधिकरण में बायोमेट्रिक प्रणाली लागू है, मगर कोविड-19 के कारण अधिकारी व कर्मचारी बायोमेट्रिक मशीन में उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे थे. उपाध्यक्ष ने आदेश दिया है कि एक दिसंबर से सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी उपस्थिति बायोमेट्रिक पर ही दर्ज करेंगे. दिसंबर महीने का वेतन बायोमेट्रिक प्रणाली के आधार पर ही जारी किया जाएगा.

तो दिसंबर का नहीं मिलेगा वेतन
सभी अनुभागाध्यक्षों को आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अधिकारी व कर्मचारी अपने स्तर से रोस्टर प्रणाली को समाप्त होने एवं अपनी उपस्थिति एक दिसंबर से बायोमेट्रिक पर दर्ज करने के लिए निर्देशित करें. निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन अधिकारी और कर्मचारियों ने अपना नाम और विवरण बायोमेट्रिक में दर्ज नहीं कराया है. वह काउंटर नंबर पांच पर अपना नाम व विवरण दर्ज करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details