उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसों की अहम वजह युवाओं का असंशोधनीय व्यवहार: राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता - साक्षी द्विवेदी

राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में साक्षी द्विवेदी ने 56 प्रतिभागियों को मात देकर प्रथम पुरस्कार जीत लिया है. साक्षी द्विवेदी को परिवहन विभाग ने 51 हजार रुपये इनाम देकर पुरस्कृत किया है.

etv bharat
राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता साक्षी द्विवेदी.

By

Published : Jan 25, 2020, 9:23 AM IST

लखनऊ:परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में साक्षी द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को हराकर बाजी मार ली है. प्रदेश में पहले स्थान पर आने वाली साक्षी द्विवेदी को 51 हजार रुपये के इनाम से परिवहन विभाग ने पुरस्कृत किया. भाषण प्रतियोगिता में 'सड़क सुरक्षा एक चुनौती' विषय पर 56 प्रतिभागियों को साक्षी ने मात दी. 'ईटीवी भारत' ने राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार विजेता साक्षी द्विवेदी से बातचीत की.

राज्य स्तरीय पुरस्कार विजेता साक्षी द्विवेदी से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता.

विजेता साक्षी द्विवेदी ने कहा कि शब्दों में नहीं बता सकती कि मुझे कैसा लगा. अपने जनपद का नाम रोशन किया. राज्य का नाम रोशन किया. मेरे विद्यालय से मुझे काफी सपोर्ट मिला. उन लोगों की बदौलत मैंने राज्य और जिले का नाम रोशन किया है और इस नोबल कॉज में अपना योगदान दे पाई. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.

साक्षी द्विवेदी ने सड़क हादसों के रोक पर कहा कि मेरा मानना है कि सब को सब कुछ पता है. कौन सा कानून है, कैसे पालन करना है. इसका मुख्य कारण है असंशोधनीय व्यवहार. लोग समझने के लिए तैयार ही नहीं है कि हमें यह करना है. असंशोधनीय व्यवहार जब तक लोग नहीं हटाएंगे, तब तक दुर्घटनाओं पर काबू नहीं किया जा सकता, साक्षरता चाहे कितनी ही क्यों न करा लें.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: अपने मद से संविदा कर्मचारियों का वेतन देगी लोहिया संस्थान


लोगों को संदेश देते हुए साक्षी द्विवेदी ने कहा कि जब हम आधुनिकीकरण की बात करते हैं तो अवश्य उसका संदर्भ रफ्तार से होता है. परंतु यह रफ्तार हमारे दो पहिया और चार पहिया वाहन पर नहीं होती है. वह मानसिक आधुनिकीकरण की बात होती है. रफ्तार अवश्य रखें, लेकिन इसे सही दिशा निर्देशन दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details