उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतों से मिलने के बाद बोले अखिलेश, बदले की भावना से काम कर रही भाजपा - अखिलेश यादव से साधु संतों ने मुलाकात की

लखनऊ में गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से साधु संतों ने मुलाकात की. साधुओ ने अखिलेश यादव को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत और मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया.

अखिलेश यादव से साधु संतों ने मुलाकात की
अखिलेश यादव से साधु संतों ने मुलाकात की

By

Published : Jan 27, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में आए साधु संतों ने मुलाकात की. साधुओ ने अखिलेश यादव को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुमत से जीत और मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया. संतों का कहना था कि" मानव सेवा भी धर्म है. सेवा ही धर्म है. समाजवादी पार्टी सत्य के रास्ते पर है और मानव-मानव के बीच फर्क नहीं करती है."

सुनील चंद्रा स्वामी के साथ महामण्डलेश्वर हिमांगी सखी, गुरू मां किन्नर अखाड़ा और पशुपति अखाड़ा नेपाल, स्वामी निर्विकल्पना नंद, अध्यात्म विज्ञानशाला, ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश, स्वामी अखंडा नंदजी झुंझनू, राजस्थान, स्वामी चंद्र देवजी महाराज,महेन्द्र बाबू राम कथावाचक सूरत, गुजरात स्वामी अजय योगीजी, इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर दिल्ली ने अखिलेश यादव से मुलाकात की

संतों ने कहा, "अखिलेश बेदाग हैं. अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में उन्होंने सभी साधु संतों का सम्मान किया था. आखिलेश यादव जनहित का कोई भी काम नहीं रोकते हैं. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि "मानव जीवन संस्कारी होना चाहिए. भाजपा बदले की भावना से काम करती है. उत्तर प्रदेश प्रेम की भूमि है. यहां नफरत की कोई जगह नहीं है. यह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण तथा महात्मा बुद्ध की धरती है. इसकी पवित्रता को नष्ट नहीं किया जाना चाहिए." 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों के आवेदन की तिथि समाजवादी पार्टी ने बढ़ा दी है. अब 15 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details