उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार की दोबारा वापसी के लिए संत कर रहे पैदल यात्रा, कार्यों का किया बखान - उत्तर प्रदेश खबर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी के लिए संत पैदल यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले भी संत पैदल यात्रा और तपस्या कर चुके हैं.

योगी सरकार की दोबारा वापसी के लिए संत कर रहे पैदल यात्रा
योगी सरकार की दोबारा वापसी के लिए संत कर रहे पैदल यात्रा

By

Published : Aug 13, 2021, 12:42 PM IST

लक्सर/लखनऊ: योगी सरकार के दोबार सत्ता पर वापसी के लिए संत पैदल यात्रा कर रहे हैं. हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा को निकले संत महकार नाथ, संदीप भगत, आजाद सिंह भगत और सेवक रमन गिरी लक्सर पहुंचे. इस दौरान संतों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार की दोबारा वापसी के लिए वे पैदल यात्रा के साथ ही खड़े होकर तपस्या करने का संकल्प लिया है.

गौरतलब हो कि संदीप भगत ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से आम जनता पूरी तरह संतुष्ट है. आज प्रदेश में अपराध मुक्त शासन और विकास कार्य देखने को मिल रहा है. अपराधी प्रदेश छोड़कर चले गए हैं या अंडर ग्राउंड हो गए हैं. जनता योगी के शासन से खुश हैं और आने वाली सरकार भाजपा की ही आनी चाहिए. प्रदेश में भाजपा की सरकार बने इसी को लेकर हम सभी संत शुक्रताल से हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पैदल यात्रा पर निकले हैं.

पढ़ें-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS के 122 नए पद सृजित, शासनादेश जारी

इससे पहले भी भगत संदीप द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर 21 दिन की कठोर तपस्या की गई थी और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर उन्होंने 21 दिन का मौन व्रत तथा खड़े होकर तपस्या की थी. वहीं, जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया था. अब उनकी आगे की इच्छा शुक्रताल से पैदल चलकर लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी नाथ से मिलने की है. इस पैदल यात्रा में शामिल संदीप भगत, संत महकार नाथ, आजाद सिंह, सेवक रमन गिरी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details