उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सैनिक सम्मेलन में अधिकारियों और कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

यूपी की राजधानी लखनऊ में साल के आखिरी दिन सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में वर्ष 2019 में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

etv bharat
सैनिक सम्मेलन का आयोजन.

By

Published : Jan 1, 2020, 9:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी में वर्ष के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वर्ष 2019 में बेहतर काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र व प्रशंसा पत्र दिए गए. इस कार्यक्रम में लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने डीजीपी ओपी सिंह द्वारा कर्मचारियों को संबोधित पत्र पढ़कर सुनाया.

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने बताया कि सैनिक सम्मेलन में जहां 2019 में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, वहीं दूसरी ओर वर्ष 2020 में बेहतर काम के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों प्रेरित भी किया गया है.

बेहतर कानून व्यवस्था के लिए अधिकारी भी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में वर्ष 2019 में राजधानी लखनऊ की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्रधिकारियों को पुरस्कृत करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था ने प्रशस्ति पत्र भेंट किया.

इसे भी पढ़ें- राशिफल 2020: जानिए क्या कहती है सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि

कर्मचारियों की समस्या के लिए जारी की गई हेल्पलाइन
सैनिक सम्मेलन में कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. हेल्पलाइन नंबर 94544 58168 पर पुलिस कर्मचारी अपनी समस्याओं के संदर्भ में शिकायत कर सकते हैं. इन शिकायतों का निराकरण एसएसपी के पर्यवेक्षण में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details