सहारनपुर:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के कप्तान डॉ. विपिन ताडा इन दिनों एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं. एसएसपी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान लापरवाही की गई तो किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. बावजूद उसके कुछ पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. इसके चलते SSP ने 3 दारोगा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 दारोगा को लाइनहाजिर कर दिया है. आरोप है कि थाना सदर बाजार में तैनात इन दारोगाओं ने कई मामलों की जांच में लापरवाही की थी.
दरअसल, एसएसपी विपिन ताडा ने चार्ज लेते ही पुलिस कर्मियों को हिदायत दी थी कि काम में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो. थाने एवं पुलिस चौकियों पर फरियादियों की सुनवाई कर उनकी समस्या का समाधान किया है. बावजूद इसके एसएसपी कार्यालय पर सुबह 10 बजे से ही पीड़ितों का आना-जाना शुरू हो जाता है. जहां थाना एवं पुलिस चौकी पर सुनवाई नहीं होने के चलते एसएसपी दफ्तर पर फरियादियों की भीड़ लग जाती है. लोग लाइन में लगकर अपनी पीड़ा एसएसपी को सुनाने आ रहे हैं. फरियादियों ने एसएसपी को बताया कि थाने चौकियों में उनकी सुनवाई नहीं होती. उनकी लापरवाही से असंतुष्ट पीड़ित एसएसपी का दरवाजा खटखटाते हैं. जहां उन्हें इंसाफ की उम्मीद रहती है. देखा जाए तो लोगों का थाने से भरोसा उठ गया है. यही वजह है कि सुबह होते ही एसएसपी दफ्तर पर फरियादियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है.