लखनऊ:राजधानी में दो निजी अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. दरअसल, यहां दो मरीज इलाज के लिए आए थे. मरीजों का सैंपल लेकर जब कोरोना जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से सीएमओ कार्यालय की तरफ से दोनों अस्पतालों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.
24 घंटे के लिए बंद हुए दो अस्पताल
राजधानी लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल और आलिया हॉस्पिटल के कुछ विभागों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. बाकी संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग लिस्ट तैयार कर सभी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था भी कर रहा है.