उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के 2 अस्पताल 24 घंटे के लिए बंद, किया जा रहा सैनिटाइजेशन - sahara hospital and alia hospital closed in lucknow

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो अस्पतालों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि अस्पतालों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके कारण अस्पताल को बंद करके सैनिटाइज किया जा रहा है.

sanitation of two hospitals
दोनों अस्पतालों को किया जा रहा सैनिटाइज.

By

Published : Jun 5, 2020, 9:15 AM IST

लखनऊ:राजधानी में दो निजी अस्पतालों को बंद कर दिया गया है. दरअसल, यहां दो मरीज इलाज के लिए आए थे. मरीजों का सैंपल लेकर जब कोरोना जांच के लिए भेजा गया तो रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से सीएमओ कार्यालय की तरफ से दोनों अस्पतालों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

24 घंटे के लिए बंद हुए दो अस्पताल
राजधानी लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल और आलिया हॉस्पिटल के कुछ विभागों को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इन दोनों अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था. संपर्क में आए डॉक्टरों और कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है. बाकी संपर्क में आए लोगों की स्वास्थ्य विभाग लिस्ट तैयार कर सभी के सैंपल लिए जाने की व्यवस्था भी कर रहा है.

जांच में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
दरअसल, इंद्रानगर नया गांव निवासी युवक को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. परिजन उसे आलिया अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां डॉक्टर ने कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट मांगी. युवक ने निजी लैब से जांच करवाई. वहीं वाराणसी निवासी कोरोना संक्रमित बुजुर्ग इलाज के लिए गोमती नगर सहारा अस्पताल में भर्ती हुआ था. यहां डॉक्टरों ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बुजुर्ग की निजी लैब में जांच करवाई थी.

अस्पताल को किया जा रहा सैनिटाइज
यह दोनों ही पॉजिटिव सामने आए. इसके बाद सीएमओ कार्यालय में कार्यरत डॉ. अनूप श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों अस्पतालों को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके बाद सैनिटाइजेशन का काम अस्पतालों में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details