उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यात्री और ट्रेन की सुरक्षा प्रथम सदैव और अंत तक, डीआरएम ने इस सूत्र पर काम करने की दी नसीहत

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार की अध्यक्षता में ट्रेन सुरक्षा प्रथम, सदैव और अंत तक के सूत्र पर सुरक्षा संवाद अयोजित किया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

By

Published : Jun 12, 2023, 10:52 PM IST

लखनऊःउड़ीसा की कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे ने 'सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है' इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार और शाखाधिकारियों की मौजूदगी में यात्री और ट्रेन सुरक्षा प्रथम, सदैव और अंत तक के सूत्र पर सुरक्षा संवाद अयोजित किया गया.

डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि ट्रेन परिचालन, मेंन्टेनेंस स्टॉफ के साथ उनकी रोजमर्रा के कामकाज में आने वाली दिक्कतों को हरहाल में दूर किया जाए. इस संवाद मे ट्रेन संचालन से संबंधित विभागों में परिचालन, सिगनल, इंजीनियरिंग, विद्युतकर्षण, यांत्रिक विभाग के पर्यवेक्षकों के साथ लोको पायलटों, यातायात निरीक्षकों ने हिस्सा लिया. सभी विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के कार्य से संबंधित समस्याओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और गाड़ियों के संरक्षित संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.

मुंबई की विशेष ट्रेन ऐशबाग से गुजरेगी
यात्रियों की मुंबई के लिए भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 18 जून को गोरखपुर से बांद्रा के बीच विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन 05301 गोरखपुर से 18 जून को सुबह साढ़े आठ बजे रवाना होकर 11 बजे ऐशबाग होकर कानपुर के रास्ते अगले दिन दोपहर साढ़े चार बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन में 20 कोच लगाए जाएंगे. सीटों का आरक्षण ओपन कर दिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के औंड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के चलते सद्भावना एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेंगी. आनन्द विहार टर्मिनल से 15 जून को चलने वाली ट्रेन नंबर 14008 अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा के बजाय अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा संचालित की जाएगी.

पढ़ेंः जिन स्टेशनों को अन्य योजनाओं में किया गया डेवलप, उन्हीं का अमृत स्टेशन योजना में चयन

ABOUT THE AUTHOR

...view details