लखनऊःउड़ीसा की कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना के बाद रेलवे ने 'सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है' इस सूत्र पर काम करना शुरू कर दिया है. सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मुख्य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति राघवेंद्र कुमार और शाखाधिकारियों की मौजूदगी में यात्री और ट्रेन सुरक्षा प्रथम, सदैव और अंत तक के सूत्र पर सुरक्षा संवाद अयोजित किया गया.
डीआरएम आदित्य कुमार ने कहा कि ट्रेन परिचालन, मेंन्टेनेंस स्टॉफ के साथ उनकी रोजमर्रा के कामकाज में आने वाली दिक्कतों को हरहाल में दूर किया जाए. इस संवाद मे ट्रेन संचालन से संबंधित विभागों में परिचालन, सिगनल, इंजीनियरिंग, विद्युतकर्षण, यांत्रिक विभाग के पर्यवेक्षकों के साथ लोको पायलटों, यातायात निरीक्षकों ने हिस्सा लिया. सभी विभाग के कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के कार्य से संबंधित समस्याओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और गाड़ियों के संरक्षित संचालन के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.