लखनऊ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद यूपी आ रहे हैं. वह अपने गृह जनपद कानपुर भी जाएंगे. ऐसे में उनके लिए राजधानी के चार चिकित्सा संस्थानों में सेफ हाउस बनाए गए हैं. अपने दौरे पर राष्ट्रपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात करेंगे.
राष्ट्रपति विशेष ट्रेन से 26 जून को कानपुर जा रहे हैं. कानपुर के कार्यक्रम के बाद वह लखनऊ भी आ सकते हैं. अफसरों के मुताबिक यहां वह राजभवन जा सकते हैं. यहीं से वह विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हेल्थ टीम अलर्ट कर दी गई हैं. एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोहिया संस्थान, कमांड सेंटर में सेफ हाउस बना दिए गए हैं. वेंटीलेटर से लेकर ब्लड यूनिट का स्टॉक रिजर्व रहेगा. सभी संस्थानों ने सेफ हाउस के लियर डॉक्टरों का पैनल गठित कर दिया है.