उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोडसे पर दिए बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी, कहा- मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं - i Pragya Thakur apologized own statement

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाते वाले बयान में माफी मांग ली है. ये मेरा निजा बयान है, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी अगर किसी को कष्ट पहुंचा हो तो क्षमा चाहती हूं.

गोडसे पर दिए बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी

By

Published : May 16, 2019, 11:41 PM IST

भोपाल:भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाने वाले बयान में माफी मांग ली है. उन्होंने कहा कि रोड शो को दौरान अचानक का निकला बयान है, जिसे मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया. ये मेरा निजी बयान है, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी अगर किसी को कष्ट पहुंचा हो तो क्षमा चाहती हूं.

गोडसे पर दिए बयान पर साध्वी प्रज्ञा ने मांगी माफी


साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश के लिए बहुत कुछ किया है. उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मैं गांधी जी बहुत सम्मान करती हूं. मैं पार्टी की अनुशासित कार्यकर्ता हूं और पार्टी की गाइडलाइन ही मेरी गाइडलाइन है.


गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि नाथूराम देशभक्त थे, हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा था कि नाथूराम को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांककर देखें. इस बार के चुनाव में उन्हें जवाब दे दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details