उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: साधना यादव की हालत स्थिर, अभी अस्पताल में ही रहेंगी भर्ती - sadhna yadav

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के मेदांता अस्पताल में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भर्ती कराया गया था. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अभी एक या दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा.

साधना यादव अस्पताल में भर्ती
साधना यादव अस्पताल में भर्ती

By

Published : Jul 6, 2020, 7:26 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव को रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती किया गया था. यहां पर उनके देखरेख की जा रही है. अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रहना होगा.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव को 5 जुलाई की दोपहर मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती करवाया गया था. साधना यादव को कमजोरी और सीने में दर्द के साथ उच्च रक्तचाप की समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक हफ्ते पहले भी उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल लाया गया था, जहां पर रूटीन जांच के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

मेदांता अस्पताल की ओर से साधना यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि साधना यादव को सीने में दर्द और कमजोरी की वजह से रविवार को भर्ती किया गया था. यहां पर उनकी कुछ जांचें की गई हैं. उसमें पता चला है कि उच्च रक्तचाप के साथ उनके शुगर के स्तर में भी कमी आई है. भर्ती के समय साधना यादव को मेदांता अस्पताल के एक अलग एरिया में भर्ती किया गया था और उनकी कोविड-19 की जांच भी करवाई गई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.

साधना यादव की हालत में रविवार से अब तक काफी सुधार हुआ है. अस्पताल का कहना है कि चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम की ओर से साधना यादव का लगातार इलाज किया जा रहा है, लेकिन अभी उन्हें एक या 2 दिन तक अस्पताल में ही भर्ती रहना पड़ सकता है. इसके बाद उनके रूटीन जांचों के आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details