लखनऊ :मेरठ अधिवक्ता परिषद के महामंत्री और पूर्व कोषाध्यक्ष ओमकार तोमर को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले भाजपा विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यह मांग करते हुए, अधिवक्ता के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुवावाजा देने की अपील सरकार से की. रविवार को बयान जारी कर सभाजीत सिंह ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है.
'पुलिस नहीं दे रही ध्यान'
मेरठ के हस्तिनापुर से सत्ताधारी दल के विधायक दिनेश खटीक पर अधिवक्ता ओमकार तोमर को प्रताड़ित करने का आरोप है. सुसाइड नोट में ओमकार तोमर की ओर से खुद यह बात लिखी गई है. इसके बाद भी पुलिस ने अब तक विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. पीड़ित परिवार चीख-चीख कर आवाज उठा रहा है, लेकिन योगी सरकार और उनकी पुलिस को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि की ओर से ऐसा कृत्य अक्षम्य है. भाजपा के नेता शायद लोकतंत्र की गरिमा ही भूल चुके हैं.