लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि लॉकडाउन में लोगों का काम-धंधा छूट गया है. लोग बेरोजगार होकर घर पर कैद हैं. लोगों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में सरकार को अविलंब लोगों को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने गरीब और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए योगी सरकार से आर्थिक पैकेज घोषित करने की मांग की.
आम लोगों के समक्ष परिवार पालने का संकट
सभाजीत सिंह ने कहा कि कोरोना की काली छाया के कारण पूरा प्रदेश कराह रहा है. लोगों की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके पास अपनों का शव दाह करने की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है. नदियों के किनारे बड़ी संख्या में दफनाए गए शव इसका प्रमाण हैं. लॉकडाउन की वजह से पटरी दुकानदार, छोटे व्यापारी, मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इन पर परिवार पालने का संकट है.
निजी स्कूलों को आधी फीस ही लेने का आदेश दे सरकार
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा कि मध्यमवर्ग महंगाई, निजी अस्पतालों की लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार मंदी जैसी की समस्याओं से जूझ रहा है. लॉकडाउन में स्कूलों की ओर से हो रही मनमानी फीस वसूली का मामला उठाते हुए, उन्हें तय फीस की आधी रकम लेने के लिए अधिकृत करने की मांग की.