लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमकर कालाबाजारी हो रही है. वाराणसी में शव जलाने के लिए 25,000 तक वसूले जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे आपदा को लूट का अवसर बनने से रोकें.
आइसोलेशन से बाहर नहीं निकल पा रही है योगी सरकार
सभाजीत सिंह ने आरोप लगाया कि सरकारी कुप्रबंधन के कारण बहुत से लोग इलाज के अभाव में मर जा रहे हैं. मगर योगी सरकार आइसोलेशन से बाहर आने का नाम नहीं ले रही है. आलम यह है कि राजधानी लखनऊ में 10 किलोग्राम वाला एक्सीडेंट सिलेंडर 2000 की जगह 15,000 में बेचा जा रहा है, तो वहीं 5000 वाला सिलेंडर 46,000 में बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी के हरिश्चंद्र श्मशान घाट पर तय हुआ अंतिम संस्कार का रेट
शवदाह के नाम पर हो रही है मनमानी वसूली
सभाजीत सिंह ने कहा कि लोग बीमारी से दम तोड़कर श्मशान घाट पहुंच रहे हैं तो वहां उनके परिजनों से शवदाह के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. बनारस में एक शव जलाने के लिए 25 हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं. सभाजीत सिंह ने मीडिया में आ रही कालाबाजारी और धन उगाही की खबरों पर दुख जताते हुए सरकार का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने कहा कि महामारी की परिस्थितियों में सरकार को पहले से यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि जरूरत के वक्त ऑक्सीजन जैसी चीज की कालाबाजारी न होने पाए. उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी और श्मशान घाट पर जारी मनमानी वसूली पर अंकुश लगाए जाने की मांग की.