उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विद्युत सखी एप लॉन्चिंग : राजेंद्र सिंह विपक्ष पर निशाना, कहा- हमारी सरकार में महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर - minister rajendra singh targeted opposition

राजधानी लखनऊ में विद्युत सखी एप किया गया लॉन्च. उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल रहे मौजूद. महिलाओं को विद्युत सखी थर्मल प्रिंटर किया गया भेंट.

राजेंद्र सिंह
राजेंद्र सिंह

By

Published : Dec 10, 2021, 7:55 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विद्युत सखी एप लॉन्च किया गया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल मौजूद रहे. इस दौरान महिलाओं को विद्युत सखी थर्मल प्रिंटर भेंट किया गया. कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद सैकड़ों महिलाओं ने अपनी-अपनी कहानी बताई, कि किस तरह से विद्युत सखी के जरिए वो आज आत्मनिर्भर हैं.

महिलाओं का कहना था वो गांव-गांव में बिजली का बिल जमा करवाकर न केवल आत्मनिर्भर बनीं, बल्कि उन्होंने अपने घर का खर्च भी चलाया.वहीं, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह ने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ मुख्यमंत्री कहते थे कि उन्होंने प्रदेश का विकास किया. मैं उनसे कहता हूं, कि वे आज गांव में जाकर महिलाओं से पूछें कि उनको रोजगार और आवास किसने दिया.

ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की यह योजना प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर कर रही है. साथ ही साथ विद्युत विभाग को भी आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है. हमारी सरकार ने इन कामों में ना कोई धर्म देखा ना जाति. सबका साथ, सबका विकास और सब का प्रयास के जरिए केवल स्वाबलंबन पर बल दिया. हमने अपने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों को साकार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाएं मोदी जी की इच्छा को पूरा कर रही हैं. हमने 18 घण्टे गांवों में बिजली देने का दावा किया था. अब 24 घण्टे बिजली देंगे.

पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया कि एक बिल पर 20 रुपये का कमीशन दिया जाएगा. विद्युत सखी गांव-गांव में बिजली का बिल जमा करेंगी. इससे बिल जमा करने में आसानी होगी, साथ ही आजीविका भी मिलेगी. बीकेटी से आईं सुनीता ने बताया कि विद्युत सखी बनकर और स्वयं सहायता से जुड़कर उनको बहुत लाभ हुआ है. पहले उनको दिक्कत होती थी, मगर अब उनको आजीविका मिशन का बहुत लाभ हुआ है.

यासमीन ने बताया कि वो विद्युत सखी का काम एक साल से कर रही हैं. पहले सिलाई कर रही थीं, फिर बिजली का काम मिला. एक साल में उन्हें बहुत लाभ हुआ. वो घर का खर्च खुद ही चलाती हैं. उन्होंने अपने पिता के लिए खिलौनों की दुकान भी लगवा दिया है. बिजली से आठ से नौ हजार रुपये का कमीशन मिलता है. इटावा से आईं सरिता ने बताया कि वो दो साल से यह काम कर रही हैं. इससे उन्हें प्रति माह छह से सात हजार रुपये कमाती हैं.

इसे भी पढे़ं-स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर


ग्रामीण मंत्री राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री की उम्मीद और मुख्यमंत्री का लक्ष्य पूरा हुआ है. तीखे सवालों का जवाब यह कार्यक्रम दे रहा है. हमारे विभाग ने प्रदेश के विकास के सारे टारगेट को पूरा किया है. हमने हर कार्य की प्रशंसा सुनी है. देश के प्रधानमंत्री की कृपा भी हमको मिली है. सबसे बड़ा प्रश्न हमारे सामने था मातृ शक्ति को मजबूत करने का. हमने इस कल्पना को साकार किया. जो आर्थिक रूप से कमजोर थे उनको मजबूत किया. इस मौके पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि हमारे प्रोफेशनल ब्लॉक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. महिलाओं को बड़ी संख्या में जोड़ा जाएगा.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details