उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी बोले, जनशिकायतों का निस्तारण तेजी से होगा - Lucknow news in Hindi

उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनशिकायतों का तेजी से निस्तारण किया जाएगा.

Etv bharat
यह बोले ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी.

By

Published : Jun 15, 2022, 8:00 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाना ही प्राथमिकता है. योजनाएं धरातल तक पहुंचे और उनकी मुख्यालय से सीधी मॉनिटरिंग हो, इसको लेकर काम किया जाएगा. जनशिकायतों के तेजी से निस्तारण पर जोर रहेगा.

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकताएं तो सबसे पहले यही होंगी कि विकास की जो योजनाएं हैं, और जो पहले से चल रही हैं और उनको बेहतर तरीके से और वृहद तरीके से चलाया जाए. जनशिकायतों पर भी पूरा ध्यान रहेगा ताकि जनशिकायतें कम से कम हों.

यह बोले ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी.

नई-नई टेक्नोलॉजी व नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं और उनमें से कितने के साथ हम लोग अपनी योजनाओं को जोड़ रहे हैं, इस पर भी हम काम करेंगे. इसके साथ ही डिपार्टमेंट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को तेजी से चलाया जाएगा.

जनता से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के सवाल पर ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने कहा कि ये हमारी प्राथमिकता में रहेंगीं. जनता की कम से कम समस्याएं हों इस पर जोर रहेगा. समस्याएं होंगी तो उन पर तेजी से निस्तारण कराने का काम भी प्राथमिकता के आधार पर होगा.

उन्होंने कहा कि हम लोग यहां मुख्यालय पर बैठकर टीम के साथ बात करेंगे. हम लोग ऐसी व्यवस्था रखेंगे कि पब्लिक को कम से कम समस्या हो, जो जिस योजना का पात्र हो, उसे उसका पूरा लाभ मिले. इस पर पूरा फोकस रहेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details