लखनऊ: प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत विभिन्न कंपोनेंट को वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए धनराशी की वित्तीय स्वीकृति दी है. झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा और पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
लखनऊः इन विश्वविद्यालयों के लिए 13 लाख रुपये की मिली स्वीकृती - uttar pradesh news
यूपी सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न कंपोनेंट को तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए धनराशी की वित्तीय स्वीकृति दी है. इन विश्वविद्यालयों में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी शामिल है.
आदेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का उपयोग वित्त आय व्यायक को सुनिश्चित किया जाए. किसी भी वित्तीय अनियमितता के लिए निदेशक, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) उत्तरदायी होंगे. इतना ही नहीं पूरी धनराशि को एक साथ नहीं निकाला जा सकेगा. बल्कि आवश्यकता के अनुसार ही निकाला जा सकता है. इस स्वीकृत की जा रही धनराशि से कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता, मानक राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव, संबंधित महाविद्यालयों के संबंध में निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तर प्रदेश प्रयागराज, संबंधित प्राचार्य के साथ कार्यदाई संस्था का होगा.
13 लाख 98 हजार की वित्तीय स्वीकृति
रदेश सरकार ने राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत विभिन्न कम्पोनेन्ट को वित्तीय वर्ष 2020-21 में तीन राज्य विश्वविद्यालयों के लिए 13 लाख 98 हजार रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है. इन विश्वविद्यालयों में झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा व पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.