लखनऊ: डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के हॉस्पिटल ब्लॉक की इमरजेंसी विभाग में एक गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी हुई. इस दौरान महिला के कोरोना संदिग्ध होने की अफवाह पूरे अस्पताल में आग की तरह फैल गई. इससे पूरा अस्पताल प्रशासन सख्ते में आ गया. वहीं महिला की जांच की गई, जिसमें कोरोना की पुष्टि न होने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली.
लखनऊ: कोरोना मरीज की अफवाह, लोहिया हॉस्पिटल में हड़कंप
यूपी की राजधानी लखनऊ में गर्भवती महिला के कोरोना संदिग्ध होने की अफवाह से डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में हड़कंप मच गया. इस दौरान महिला की डिलीवरी के बाद कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया, जिसमें कोरोना की पुष्टि नहीं हुई.
लोहिया हॉस्पिटल
अस्पताल के स्टॉफ नहीं जा सके घर
अस्पताल के सीएमएस डॉ. देवाशीष शुक्ला ने बताया कि प्रसूता के ऑपरेशन के बाद उसके कोरोना संदिग्ध होने की खबर से अस्पताल में हड़कंप मचा गया. वहीं महिला के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया और पूरे अस्पताल स्टॉफ को घर जाने से रोक दिया गया. गुरुवार की रात तकरीबन 10 बजे महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने से अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली और कर्मचारियों को अस्पताल से घर जाने की अनुमति दी गई.