उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश भर से बीते 24 घंटे में बच्चा चोरी की 5 घटनाएं, 10 गिरफ्तार - अफवाहों के चलते पिटाई करने वाले 10 लोग गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में बच्चा चोरी की अफवाहें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रदेश में बीते एक महीने में इन अफवाहों के कारण भीड़ के द्वारा 58 लोगों की पिटाई के मामले अब तक सामने आ चुके हैं.

नहीं थम रहीं बच्चा चोरी की अफवाहें.

By

Published : Sep 2, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Sep 2, 2019, 12:14 PM IST

लखनऊ:सोशल मीडिया पर राजधानी समेत प्रदेश भर में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से जोर पकड़ रही हैं. पिछ्ले एक महीने में बच्चा चोरी की अफवाहों में अब तक 58 लोगों की भीड़ ने पिटाई की है. पिछले 24 घंटे में ही प्रदेश भर में 5 ऐसे मामले सामने आए हैं. पुलिस ने इन घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

बच्चा चोरी की खबर समेत अफवाहों पर नहीं लग रही लगाम-

  • रविवार को राजधानी लखनऊ के आशियाना में बच्चा चोरी का मामला सामने आया है.
  • जिसमें कई लोग एक मानसिक विक्षिप्त को बच्चा चोरी के आरोप में पीटने की कोशिश कर रहे थे.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मानसिक विक्षिप्त को लोगों से बचाया.
  • बच्चा चोरी की अफवाहों और पीड़ितों को पीटने के ऐसे मामले प्रदेश के पूर्वी जिलों में ज्यादा हो रहे हैं.
  • इनमें कुशीनगर, देवरिया, बलिया, मेरठ, आगरा, कानपुर, बरेली, लखनऊ और गोरखपुर शामिल हैं.
  • आंकड़े की मानें तो पिछले 28 से 29 दिनों में ही बच्चा चोरी के कुल 4 दर्जन मामले सामने आए हैं.
  • जिसमें मेरठ से 12, कानपुर से 7, बरेली से 4, लखनऊ और गोरखपुर से 2-2 लोगों पर भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई की.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: उग्र भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में युवक को पीटा
लगातार बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा पिटाई के मामले पुलिस में दर्ज हो रहे हैं. जिसमें आक्रोशित भीड़ बिना पुलिस की फिक्र किए हुए किसी को भी पीट रही है. संभल में पिछले माह इसी तरह की अफवाह के चलते भीड़ ने एक की जान भी ले ली थी. इस तरह की अफवाहें पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं.

Last Updated : Sep 2, 2019, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details